ब्यूनस एयरर्स: रोजर फेडरर को यूएस ओपन में चौंकाने वाले सुमित नागल ने 26 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट 135वीं रैंक हासिल कर ली है. सुमित को एटीपी रैंकिंग में ये सफलता अर्जनटीना में खेले जाने वाले ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर में टाइटल जीतने के बाद मिला है.
सुमित ने ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर के फाइनल में अर्जनटीना के फाकुंडो बैगनिस को 6-4, 6-2 से हराकर ट्रोफी अपने नाम की.
सुमित, दक्षिण अमेरीकी जमीन पर एटीपी चैलेंजर ट्रोफी जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बी बन गए हैं.अपने क्वॉर्टरफाइनल मैच के दौरान लोकल फेवरेट फ्रांसिस्को सेरंडोलो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई फिर ब्राजील के थिएगो मोंटिएरो को 5-0, 9-1 से पटक कर फाइनल में जगह बनाई.
सुमित ने अपनी यूएस ओपन में एंट्री के बाद से ही सुर्खियां बटोरी जब पहले ही राउंड में उनका सामना हुआ सदी के महानतम खिलाड़ियों में से एक रोजरर फेडरर से, लेकिन वहां भी सुमित ने पहला सेट जीतकर फेडरर को चौंका दिया हालाकिं उसके बाद वो मैच में वापसी न कर सके.इस मैच के बाद से ही सुमित के चर्चे आम हो गए थे. 22 वर्षीय सुमित, फेडरर को यूएस ओपन में पहला सेट हराने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.इस मैच के बाद फेडरर ने भी सुमित की प्रतिभा को सराहा और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बी माना.