ETV Bharat / sports

BREAKING: मारिया शारापोवा ने की संन्यास की घोषणा - मारिया शारापोवा

मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी.

Maria Sharapova
Maria Sharapova
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:08 PM IST

रूस: पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है.

साल 2004 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेलने वाली शेरापोवा ने पिछले ही महीने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला है.

वीडियो

मारिया ने महज 17 साल की उम्र में विंबलडन में सेरेना को हराकर शानदार तरीके से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने चार और ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी कब्जा किया.

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मारिया ने लिखा, 'लगातार हो रही इंजरी मेरे करियर को प्रभावित कर रही हैं. मुझे माफ कर दें. मैं टेनिस को अलविदा कह रही हूं.'

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं अपने करियर के दौरान कई बार सर्जरी से गुजरी हूं, जिसमें मैंने सबसे पहली सर्जरी 2008 में करवाई थी. वहीं, पिछले साल दूसरी सर्जरी करवाई. इसके साथ ही मैंने कई महीने इनकी थेरपी में बिताई.

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने टेनिस को अपनी पूरी जिंदगी दी है और टेनिस ने भी मुझे जिंदगी दी है. मैं इसे हर रोज मिस करूंगी. मैं अपनी ट्रेनिंग को भी मिस करूंगी.'

बता दें कि शारापोवा पिछले कुछ सालों से अपने कंधे की चोट से जूझ रहीं हैं. पिछले महीने हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वे पहले ही रांउड में हारकर बाहर हो गई थी.

Maria Sharapova
करियर

अपने करियर के दौरान, शारापोवा ने 2004 में विंबलडन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2006 में यूएस ओपन जीता, जबकि दो बार (2012, 2014) फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

2016 में शारापोवा पर डोपिंग के कारण 15 महीनों का प्रतिबंध लगा था. 2017 अप्रैल में उन्होंने वापसी की थी. लौटने के तीन साल बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.

रूस: पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है.

साल 2004 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेलने वाली शेरापोवा ने पिछले ही महीने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला है.

वीडियो

मारिया ने महज 17 साल की उम्र में विंबलडन में सेरेना को हराकर शानदार तरीके से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने चार और ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी कब्जा किया.

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मारिया ने लिखा, 'लगातार हो रही इंजरी मेरे करियर को प्रभावित कर रही हैं. मुझे माफ कर दें. मैं टेनिस को अलविदा कह रही हूं.'

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं अपने करियर के दौरान कई बार सर्जरी से गुजरी हूं, जिसमें मैंने सबसे पहली सर्जरी 2008 में करवाई थी. वहीं, पिछले साल दूसरी सर्जरी करवाई. इसके साथ ही मैंने कई महीने इनकी थेरपी में बिताई.

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने टेनिस को अपनी पूरी जिंदगी दी है और टेनिस ने भी मुझे जिंदगी दी है. मैं इसे हर रोज मिस करूंगी. मैं अपनी ट्रेनिंग को भी मिस करूंगी.'

बता दें कि शारापोवा पिछले कुछ सालों से अपने कंधे की चोट से जूझ रहीं हैं. पिछले महीने हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वे पहले ही रांउड में हारकर बाहर हो गई थी.

Maria Sharapova
करियर

अपने करियर के दौरान, शारापोवा ने 2004 में विंबलडन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2006 में यूएस ओपन जीता, जबकि दो बार (2012, 2014) फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.

Maria Sharapova
मारिया शारापोवा

2016 में शारापोवा पर डोपिंग के कारण 15 महीनों का प्रतिबंध लगा था. 2017 अप्रैल में उन्होंने वापसी की थी. लौटने के तीन साल बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.