मेलबर्न: विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप, वर्ल्ड नंबर-2 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा पहले दौर के मुकाबले जीतकर यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल के दूसरे में पहुंच गई हैं.
चौथी सीड रोमानिया की हालेप ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 69 मिनट में 7-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
दूसरी सीड और इस महीने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा ने फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-5 से मात दी.
दूसरे दौर में प्लिस्कोवा का सामना वर्ल्ड नंबर-27 लुरा सिगमंड से होगा. स्पेन की मुगुरुजा ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 0-6, 6-1, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
वहीं एक अन्य मुकाबले में पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा को अपने पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. क्रोएशिया की स्टार खिलाड़ी डोना वेकिक ने शारापोवा को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
दूसरे दौर में वेकिक का सामना फ्रांस की एलिजे कॉर्नेट और मोनिका निकुलेस्क्यू के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.
महिला एकल के अन्य मैचों में, छठी सीड बेलिंडा बेनिकिक ने एना कैरोलिना शिमेडलोवा को 6-3, 7-5 से हरा दिया. 10वीं सीड मेडिसन कीज ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में डारिया कसातकिना को 6-3, 6-1 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
पुरुष एकल में वर्ल्ड नम्बर-1 स्पेन के राफेल नडाल को आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. नडाल ने दुनिया के 73वें रैंक्ड खिलाड़ी बोलीविया के हुगो डेलिएन को सीधे सेट में 6-2, 6-3, 6-0 से हराया. ये मैच दो घंटे दो मिनट चला.
नडाल के अलावा स्विट्जरलैंड के स्टानसिलास वॉवरिंका, ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थीम, इटली के फेबियो फोगनीनी, स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और कनाडा के मिलोस राओनिक भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं.