मेलबर्न: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कैरोलिना वोज्नियाकी का टेनिस करियर शुक्रवार को खत्म हो गया. उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में महिला एकल वर्ग के मुकाबले में ट्यूनिशिया की ओनस जाबेयुर ने हरा दिया.
2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी वोज्नियाकी को 5-7, 6-3, 5-7 से हार मिली. ये मैच दो घंटे चला.
वोज्नियाकी ने पहले ही कह दिया था कि वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास ले लेंगी. इस हार के साथ उनके 15 साल के करियर का अंत हो गया.
मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपने साथ टिशू पेपर लेकर आई कि क्या पता जरूरत पड़ जाए. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही था कि मेरा आखिरी मैच तीन सेट का रहा और कड़ा मुकाबला रहा. मैंने अपना करियर फोरहैंड एरर पर खत्म किया."
उन्होंने कहा, "ये इस तरह की चीजें हैं जिनपर मैंने पूरे करियर काम किया है."
मैच के बाद 29 साल की खिलाड़ी को कोर्ट पर ही सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, "कोर्ट पर मैंने जो उपलिब्धयां हासिल की हैं वो शानदार हैं. प्रशंसक, इन लोगों ने मुझे जो अहसास दिलाया है, जो साथ दिया है वो शानदार है."
उन्होंने कहा, "ये विशेष यादे हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी."
वहीं पुरुष एकल में एक उलटफेर हुआ. ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास शुक्रवार को तीसरे दौर में मिलोस राओनिक से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए.
राओनिक ने सितसिपास को 7-5, 6-4, 7-6 (7/2) से हराया.
वहीं, पुरूषों के वर्ग में गत चैम्पियन सर्बिया के जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2 , 6-2 से मात दी. वे 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं जबकि रोजर फेडरर ये कमाल 67 बार कर चुके हैं.
अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-2, 6-4, 7-6 से हराया.
जोकोविच अगर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतते हैं तो एक ही खिताब आठ या अधिक बार जीतने वाले वे राफेल नडाल (12 बार फ्रेंच ओपन) और रोजर फेडरर (आठ बार विम्बलडन) के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पूर्व उपविजेता मारिन सिलिच ने नौवीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बॉतिस्ता आगुट को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की.