मैड्रिड: विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने पाउला बादोसा को 6-4, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन के फाइनल में जगह बना ली है.
फाइनल में उनका सामना रूस की अनास्तास्यिा पावलउिचेंकोवा या बेलारूस की अरिना सबालेंका के बीच एक अन्य सेमीफाइनल की विजेता खिलाड़ी से होगा.
बार्टी तीसरी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो शीर्ष रैकिंग में रहकर मैड्रिड ओपन के खिताब के करीब है. उनसे पहले दिनारा साफिना (2009) और सेरेना विलियम्स (2013) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
बार्टी ने कहा, "मैं फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने क्ले के बारे में काफी कुछ सीखा है और इसमें कोई शक नहीं है."
कोरोना महामारी के बाद बार्टी को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बादोसा ने चार्लेस्टोन के क्वार्टर फाइनल में 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था. बार्टी ने हालांकि मैड्रिड ओपन में बादोसा से हार का बदला लिया.