मेलबर्न : विश्व के नंबर-8 टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने दो सेट खेले और दोनों जीते उसके बाद उनके विरोधी खिलाड़ी कैस्पर रुड इंजरी के चलते रिटायर हो गए, ऐसे में रुबलेव आसानी से क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए.
रुबलेव ने कैस्पर के खिलाफ दो सेट खेले जिसमें 6-2, 7-6(3) से लीड ले ली थी. आपको बता दें कि अब क्वॉर्टरफाइनल में उनका मुकाबला डेनिल मेदवेदेव से होगा. रुबवेल और मेदवेदेव अब तक इस सीजन की शुरुआत से ही अजेय रहे हैं. रुबलेव अब अपना मेदवेदेव के खिलाफ 0-3 का हेड टू हेड बेहतर करना चाहेंगे.
-
A third 🇷🇺 is through to the quarterfinals!
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We hope for a speedy recovery for @CasperRuud98, as @AndreyRublev97 advances to the final 8⃣#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/efLa84Qnyn
">A third 🇷🇺 is through to the quarterfinals!
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021
We hope for a speedy recovery for @CasperRuud98, as @AndreyRublev97 advances to the final 8⃣#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/efLa84QnynA third 🇷🇺 is through to the quarterfinals!
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021
We hope for a speedy recovery for @CasperRuud98, as @AndreyRublev97 advances to the final 8⃣#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/efLa84Qnyn
रुबलेव ने कहा, "कम से कम हम में से एक (रुस के खिलाड़ी) सेमीफाइनल में होगा. कम से कम ये खुशखबरी है. लेकिन ये एक मुश्किल मैच होगा. मेरा मतलब है पिछली बार उन्होंने यूएस ओपन के क्वॉर्टर्स में मुझे हरा दिया था. अब हम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर्स में भिड़ने वाले हैं. तो हम देखते हैं क्या होगा. उम्मीद है कि कड़ा मुकाबला होगा."
यह भी पढ़ें- मेदवेदेव ने मैकेंजी को हराकर पहली बार Australian Open के क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह
वहीं, मेदवेदेव ने बिना किसी वरीयता प्राप्त अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड को अमेरिका ओपन के अपना चौथे दौर के मैच में सीधे सेटों में हराकर क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने बहुत आसानी से ये जीत हासिल की. ये मुकाबला उन्होंने 6-4, 6-2, 6-3 से जीता.