ETV Bharat / sports

अनवी ने अंडर-16 टेलेंट सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई - AITA अंडर-16

लड़कों के एकल वर्ग में जैसन डेविड ने पवन गणेश को 6-0, 6-4 से हराया, जबकि देव शिवशंकर ने आराध्या द्विवेदी को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.

AITA U-16 tennis: Anvi beats 2nd seed, enters quarters
AITA U-16 tennis: Anvi beats 2nd seed, enters quarters
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:14 AM IST

बेंगलुरु: अनवी पुनागांटी ने दूसरी सीड हर्षिनी एन को हराकर केएसएलटीए-एआईटीए अंडर-16 टेलंट सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अनवी ने हर्षिनी को 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

लड़कों के एकल वर्ग में जैसन डेविड ने पवन गणेश को 6-0, 6-4 से हराया, जबकि देव शिवशंकर ने आराध्या द्विवेदी को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.

लड़कियों के एकल वर्ग में गगना मोहनकुमार ने धरनी श्रीनिवासा को 6-2, 6-3 से हराया.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

इसके अलावा एक अन्य टूर्नामेंट में टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

मेदवेदेव ने दो घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपीरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया.

इस बीच, अमेरिका के जॉन इस्नर ने कनाडा के फेलिक्स एउगर-अलियासिमे को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया जबकि सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.

बेंगलुरु: अनवी पुनागांटी ने दूसरी सीड हर्षिनी एन को हराकर केएसएलटीए-एआईटीए अंडर-16 टेलंट सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अनवी ने हर्षिनी को 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

लड़कों के एकल वर्ग में जैसन डेविड ने पवन गणेश को 6-0, 6-4 से हराया, जबकि देव शिवशंकर ने आराध्या द्विवेदी को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.

लड़कियों के एकल वर्ग में गगना मोहनकुमार ने धरनी श्रीनिवासा को 6-2, 6-3 से हराया.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

इसके अलावा एक अन्य टूर्नामेंट में टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

मेदवेदेव ने दो घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपीरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया.

इस बीच, अमेरिका के जॉन इस्नर ने कनाडा के फेलिक्स एउगर-अलियासिमे को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया जबकि सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.