बेंगलुरु: अनवी पुनागांटी ने दूसरी सीड हर्षिनी एन को हराकर केएसएलटीए-एआईटीए अंडर-16 टेलंट सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अनवी ने हर्षिनी को 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
लड़कों के एकल वर्ग में जैसन डेविड ने पवन गणेश को 6-0, 6-4 से हराया, जबकि देव शिवशंकर ने आराध्या द्विवेदी को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.
लड़कियों के एकल वर्ग में गगना मोहनकुमार ने धरनी श्रीनिवासा को 6-2, 6-3 से हराया.
इसके अलावा एक अन्य टूर्नामेंट में टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव अपना मुकाबला जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.
मेदवेदेव ने दो घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपीरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया.
इस बीच, अमेरिका के जॉन इस्नर ने कनाडा के फेलिक्स एउगर-अलियासिमे को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया जबकि सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.