ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest : नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने रखी बड़ी शर्त - बजरंग पूनिया

WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे. इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा ऐलान किया है.

Brij Bhushan Sharan Singh
बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:29 PM IST

Updated : May 21, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा से BJP के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. विवादों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने एक शर्त रखी है. उनकी इस शर्त और उसके बाद उनके द्वारा किये गए ऐलान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना बयान जारी किया है. इसमें बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वह नारको टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट कराने की बात कही है.

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइव डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूँ. लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूँ कि मैं भी इसके लिए तैयार हूँ. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूँ'. बतादें कि पिछले करीब 28 दिनों यानी 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां प्रदर्शन कर रहे पहलवान डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इन पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद बृजभूषण के खिलाफ दो मुकदमें भी दर्ज किए गए थे. फिलहाल पुलिस दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी है.

brijbhushan sharan singh facebook post
बृजभूषण शरण सिंह फेसबुक पोस्ट
  • WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says that he is ready for the polygraph test if the same test of wrestlers Vinesh Phogat and Bajrang Punia is also conducted along with his test. pic.twitter.com/P1YtJmzXFr

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28 मई को संसद के सामने होगी महिला पंचायत
खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत का आयोजन करेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर मंतर पर धरना स्थल पर ही रहे. पूनिया ने कहा कि उन्होंने चार फैसले किए हैं. संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल लाइट मार्च करेंगे. महापंचायत ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग को दोहराया और वादा किया कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी.

पढ़ें- IPL 2023 में अच्छे प्रदर्शन से किया सबको प्रभावित, ये 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी खटखटा रहे राष्ट्रीय टीम का दरवाजा

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा से BJP के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. विवादों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने एक शर्त रखी है. उनकी इस शर्त और उसके बाद उनके द्वारा किये गए ऐलान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना बयान जारी किया है. इसमें बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वह नारको टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट कराने की बात कही है.

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइव डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूँ. लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूँ कि मैं भी इसके लिए तैयार हूँ. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूँ'. बतादें कि पिछले करीब 28 दिनों यानी 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां प्रदर्शन कर रहे पहलवान डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इन पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद बृजभूषण के खिलाफ दो मुकदमें भी दर्ज किए गए थे. फिलहाल पुलिस दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी है.

brijbhushan sharan singh facebook post
बृजभूषण शरण सिंह फेसबुक पोस्ट
  • WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says that he is ready for the polygraph test if the same test of wrestlers Vinesh Phogat and Bajrang Punia is also conducted along with his test. pic.twitter.com/P1YtJmzXFr

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28 मई को संसद के सामने होगी महिला पंचायत
खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत का आयोजन करेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर मंतर पर धरना स्थल पर ही रहे. पूनिया ने कहा कि उन्होंने चार फैसले किए हैं. संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल लाइट मार्च करेंगे. महापंचायत ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग को दोहराया और वादा किया कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी.

पढ़ें- IPL 2023 में अच्छे प्रदर्शन से किया सबको प्रभावित, ये 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी खटखटा रहे राष्ट्रीय टीम का दरवाजा

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : May 21, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.