ETV Bharat / sports

कई देश अपने घर में बने हैं चैम्पियन, ब्राजील सहित इन देशों को रास नहीं आया अपना खेल मैदान - ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम

फीफा विश्व कप के 8 विजेताओं में से 6 विश्व चैंपियंस ऐसे हैं, जिन्होंने ने अपनी सरजमीं और मातृभूमि पर खेलते हुए अपनी विजय पताका फहरायी है. पर ब्राजील सहित कई देशों को अपना खेल मैदान रास नहीं आया है.

FIFA World Cup Records
फीफा विश्व कप
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:23 AM IST

नई दिल्ली : फीफा विश्व कप के 8 विजेताओं में से 6 विश्व चैंपियंस ऐसे हैं, जिन्होंने ने अपनी सरजमीं और मातृभूमि पर खेलते हुए अपनी विजय पताका फहरायी है. इनमें सर्वाधिक खिताब जीतने वाला ब्राजील ही एक ऐसा देश है, जिसने कभी भी अपने देश में खेलते हुए एक भी खिताब नहीं जीता है. तो वहीं दूसरा देश स्पेन है, जो 1982 में घरेलू सरजमीं पर केवल दूसरे दौर तक पहुंच सका था.

सर्वाधिक फीफा का खिताब जीतने वाला ब्राजील कभी अपने घर के दर्शकों के बीच खिताब नहीं जीत सका है. ब्राजील ने 1950 में घरेलू धरती पर फाइनल मैच हार गयी थी और उपविजेता बनी थी. इसके बाद 2014 में भी ब्राजील जर्मनी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच हार गया था.

FIFA World Cup 1966 Winners
मेजबान इंग्लैंड ने 1966 में जीता था फीफा विश्वकप

जब मेजबान बने थे चैंपियन
मेजबान देश के रूप में खेलते हुए इंग्लैंड ने 1966 ने अपना एकमात्र फीफा खिताब जीता था. उसके पहले उरुग्वे ने 1930 में, इटली ने 1934 में यह कारनामा कर चुके थे. अर्जेंटीना ने 1978 में और फ्रांस ने 1998 में मेजबान देश के रूप में अपना पहला खिताब जीता और अपने देश को फीफा विश्वकप का तोहफा दिया. जबकि जर्मनी ने 1974 में घरेलू धरती पर अपना दूसरा खिताब जीतने में सफलता पायी.

FIFA World Cup 1978 Winners
अर्जेंटीना ने 1978 में जीता था फीफा विश्वकप

अपनी धरती पर बेस्ट परफॉर्मेंस
फीफा जैसे बड़े खेल टूर्नामेंट की मेजबानी करते समय अन्य राष्ट्र भी काफी सफल रहे हैं. स्विट्ज़रलैंड 1954 में क्वार्टर फ़ाइनल तक का सफर तय किया था. तो 1958 में स्वीडन अपने देश में उपविजेता बनकर उभरा था. 1962 में अपने देश में खेलते हुए चिली ने तीसरा स्थान हासिल किया. तो वहीं 2002 में दक्षिण कोरिया अपने देश में चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा. मेक्सिको ने 1970 और 1986 में क्वार्टर फ़ाइनल तक सफर तय किया. इन सभी देशों ने अपने देश में खेलते हुए अपने समय का सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया था.

दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश
इन आयोजकों के अतिरिक्त फुटबॉल खेलने वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश है, जो आयोजन करके भी पहले दौर से आगे नहीं जा सका. 2010 में आयोजित फीफा विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का सफर पहले राउंड में ही खत्म हो गया था.

इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें

FIFA World Cup Records and Top 10 Countries
फीफा विश्व कप के रिकॉर्ड्स व टॉप 10 देश

79 देशों में बने हैं अब तक 8 चैंपियन
आपको बता दें कि अब तक दुनिया के कुल मिलाकर 79 देशों ने फीफा विश्वकप में शिरकत की है. जिनमें से आठ ने इसे जीतने में सफलता पायी है. अब तक फीफा के इतिहास की बात करें तो 2018 फीफा विश्व कप के कुल 21 आयोजन हो चुके हैं, जिसमें अब तक कुल कुल 79 देशों की टीमों ने भागीदारी की है. जिसमें से केवल 8 टीमों को फीफा ट्रॉफी को जीतने में सफलता हासिल हुयी है. सर्वाधिक 5 बार ब्राजील ने फीफा की ट्रॉफी जीती है. अब तक सारे टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली ब्राजील इकलौती टीम है. इसके अलावा फीफा के विश्वकप को जीतने वाली टीमों में जर्मनी व इटली ने इस खिताब को 4-4 बार जीता है, जबकि अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे की टीमों ने दो-दो बार और इंग्लैंड व स्पेन को केवल एक बार फीफा विश्वकप जीतने में सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी

FIFA World Cup 2002 Winner
2002 में फीफा विश्व कप जीतने वाली ब्राजील

ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम
पांच खिताबों को जीतने वाली ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम है. उसे ही केवल सारे विश्वकप में खेलने का मौका मिला है. वह आज तक हर विश्व कप (21) में खेलने वाला एकमात्र देश बना है. ब्राजील ने 1958 और 1962 के बाद तीसरी बार 1970 में, चौथी बार 1994 में और पांचवीं बार 2002 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. ब्राजील 1994 से 2002 तक लगातार तीन विश्व कप फाइनल खेलने वाला एकमात्र देश हैं. जर्मनी ने सर्वाधिक बार 13 बार शीर्ष टीमों में अपना स्थान बनाया है और सर्वाधिक 8 फाइनल खेले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : फीफा विश्व कप के 8 विजेताओं में से 6 विश्व चैंपियंस ऐसे हैं, जिन्होंने ने अपनी सरजमीं और मातृभूमि पर खेलते हुए अपनी विजय पताका फहरायी है. इनमें सर्वाधिक खिताब जीतने वाला ब्राजील ही एक ऐसा देश है, जिसने कभी भी अपने देश में खेलते हुए एक भी खिताब नहीं जीता है. तो वहीं दूसरा देश स्पेन है, जो 1982 में घरेलू सरजमीं पर केवल दूसरे दौर तक पहुंच सका था.

सर्वाधिक फीफा का खिताब जीतने वाला ब्राजील कभी अपने घर के दर्शकों के बीच खिताब नहीं जीत सका है. ब्राजील ने 1950 में घरेलू धरती पर फाइनल मैच हार गयी थी और उपविजेता बनी थी. इसके बाद 2014 में भी ब्राजील जर्मनी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच हार गया था.

FIFA World Cup 1966 Winners
मेजबान इंग्लैंड ने 1966 में जीता था फीफा विश्वकप

जब मेजबान बने थे चैंपियन
मेजबान देश के रूप में खेलते हुए इंग्लैंड ने 1966 ने अपना एकमात्र फीफा खिताब जीता था. उसके पहले उरुग्वे ने 1930 में, इटली ने 1934 में यह कारनामा कर चुके थे. अर्जेंटीना ने 1978 में और फ्रांस ने 1998 में मेजबान देश के रूप में अपना पहला खिताब जीता और अपने देश को फीफा विश्वकप का तोहफा दिया. जबकि जर्मनी ने 1974 में घरेलू धरती पर अपना दूसरा खिताब जीतने में सफलता पायी.

FIFA World Cup 1978 Winners
अर्जेंटीना ने 1978 में जीता था फीफा विश्वकप

अपनी धरती पर बेस्ट परफॉर्मेंस
फीफा जैसे बड़े खेल टूर्नामेंट की मेजबानी करते समय अन्य राष्ट्र भी काफी सफल रहे हैं. स्विट्ज़रलैंड 1954 में क्वार्टर फ़ाइनल तक का सफर तय किया था. तो 1958 में स्वीडन अपने देश में उपविजेता बनकर उभरा था. 1962 में अपने देश में खेलते हुए चिली ने तीसरा स्थान हासिल किया. तो वहीं 2002 में दक्षिण कोरिया अपने देश में चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा. मेक्सिको ने 1970 और 1986 में क्वार्टर फ़ाइनल तक सफर तय किया. इन सभी देशों ने अपने देश में खेलते हुए अपने समय का सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया था.

दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश
इन आयोजकों के अतिरिक्त फुटबॉल खेलने वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश है, जो आयोजन करके भी पहले दौर से आगे नहीं जा सका. 2010 में आयोजित फीफा विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का सफर पहले राउंड में ही खत्म हो गया था.

इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें

FIFA World Cup Records and Top 10 Countries
फीफा विश्व कप के रिकॉर्ड्स व टॉप 10 देश

79 देशों में बने हैं अब तक 8 चैंपियन
आपको बता दें कि अब तक दुनिया के कुल मिलाकर 79 देशों ने फीफा विश्वकप में शिरकत की है. जिनमें से आठ ने इसे जीतने में सफलता पायी है. अब तक फीफा के इतिहास की बात करें तो 2018 फीफा विश्व कप के कुल 21 आयोजन हो चुके हैं, जिसमें अब तक कुल कुल 79 देशों की टीमों ने भागीदारी की है. जिसमें से केवल 8 टीमों को फीफा ट्रॉफी को जीतने में सफलता हासिल हुयी है. सर्वाधिक 5 बार ब्राजील ने फीफा की ट्रॉफी जीती है. अब तक सारे टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली ब्राजील इकलौती टीम है. इसके अलावा फीफा के विश्वकप को जीतने वाली टीमों में जर्मनी व इटली ने इस खिताब को 4-4 बार जीता है, जबकि अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे की टीमों ने दो-दो बार और इंग्लैंड व स्पेन को केवल एक बार फीफा विश्वकप जीतने में सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी

FIFA World Cup 2002 Winner
2002 में फीफा विश्व कप जीतने वाली ब्राजील

ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम
पांच खिताबों को जीतने वाली ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम है. उसे ही केवल सारे विश्वकप में खेलने का मौका मिला है. वह आज तक हर विश्व कप (21) में खेलने वाला एकमात्र देश बना है. ब्राजील ने 1958 और 1962 के बाद तीसरी बार 1970 में, चौथी बार 1994 में और पांचवीं बार 2002 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. ब्राजील 1994 से 2002 तक लगातार तीन विश्व कप फाइनल खेलने वाला एकमात्र देश हैं. जर्मनी ने सर्वाधिक बार 13 बार शीर्ष टीमों में अपना स्थान बनाया है और सर्वाधिक 8 फाइनल खेले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.