नई दिल्ली: भारत के विजयवीर सिंधू ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया.
एस्तोनिया के पीटर ओलेस्क को स्वर्ण पदक मिला. दोनों 40 शॉट के फाइनल में 26 निशाने लगाकर बराबरी पर थे. शूटआउट में पीटर ने पांच में से चार निशाने लगाए जबकि विजयवीर ही निशाना लगा सके.
अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनीश भानवाला और गुरप्रीत सिंह पांचवें और छठे स्थान पर रहे जबकि पोलैंड के ओेस्कर मिलिवेक को कांस्य पदक मिला.
रूस ने टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्रगान की जगह चेकोवस्की के म्यूजिक के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव
दूसरे क्वालीफिकेशन में गुरप्रीत तीसरे स्थान पर और अनीश पांचवें स्थान पर रहे थे.