ETV Bharat / sports

US ओपन: स्टेफेंस और हालेप तीसरे दौर में - Sports News in Hindi

चैंपियन स्टोआने स्टेफेंस यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.

US Open  Stoanne Stephens  Simona Halep  US Open third round  यूएस ओपन  स्टोआने स्टेफेंस  सिमोना हालेप  Sports News in Hindi  खेल समाचार
US ओपन
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 1:04 PM IST

न्यूयॉर्क: साल 2017 की चैंपियन स्टोआने स्टेफेंस यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. स्टेफेंस ने 21वीं सीड कोको गौफ को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराया. कैरियर में स्टेफेंस और गौफ के बीच यह पहला मैच हुआ.

इस बीच नौंवीं सीड स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा ने जर्मनी की आंद्रिआ पेत्राकोविच को 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. तीसरी सीड और गत विजेता जापान की नाओमी ओसाका क्वालीफायर ओल्गा दानिलोविच के मेडिकल कारण की वजह से दूसरे दौर के मुकाबले से हटने के कारण तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहास और तरूण जीते, पलक और पारूल की जोड़ी हारी

साल 2018 और 2020 की विजेता ओसाका ने तीसरे दौर में प्रवेश किया है. ओसाका ने पहले राउंड में मारिए बोउज्कोवा को सीधे सेटों में हराया था. सिमोना हालेप ने क्रिस्टीना कुकोवा को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

न्यूयॉर्क: साल 2017 की चैंपियन स्टोआने स्टेफेंस यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. स्टेफेंस ने 21वीं सीड कोको गौफ को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराया. कैरियर में स्टेफेंस और गौफ के बीच यह पहला मैच हुआ.

इस बीच नौंवीं सीड स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा ने जर्मनी की आंद्रिआ पेत्राकोविच को 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. तीसरी सीड और गत विजेता जापान की नाओमी ओसाका क्वालीफायर ओल्गा दानिलोविच के मेडिकल कारण की वजह से दूसरे दौर के मुकाबले से हटने के कारण तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहास और तरूण जीते, पलक और पारूल की जोड़ी हारी

साल 2018 और 2020 की विजेता ओसाका ने तीसरे दौर में प्रवेश किया है. ओसाका ने पहले राउंड में मारिए बोउज्कोवा को सीधे सेटों में हराया था. सिमोना हालेप ने क्रिस्टीना कुकोवा को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.