वाशिंगटन: कोरोनावायरस के कारण ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है जबकि तीन अन्य मुख्य चैंपियनशिप की तारीखों में बदलाव किया गया है.
ब्रिटिश ओपन को दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद किया गया है. अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब, यूरोपियन टूर, एलपीजीए, पीजीए आफ अमेरिका, पीजीए टूर, द आर एंड ए और यूएसजीए ने एक संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की.
नए कार्यक्रम के अनुसार, पीजीए चैंपियनशिप का आयोजन पहले मई में होना था, लेकिन अब यह छह से नौ अगस्त तक, यूएस ओपन 17 से 20 सितंबर तक और मास्टर्स का आयोजन 12 से 15 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
इसके साथ ही कोरोनावायरस के कारण लंदन में होने वाला ओपन गोल्फ चैम्पिनयशिप के 149वें संस्करण को रद कर दिया गया है. इस चैम्पियनशिप का आयोजन इस साल जुलाई में केंट में होना था. अब इसका आयोजन इसी स्थान पर 2021 में होगा.
इसके अलावा भी क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी, एथलेटिक्स के कई टूर्नामेंट रद किए जा चुके है. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल होने के कारण साल 2021 में होने वाले कई टूर्नामेंट की तारीखों को बदलने का विचार किया जा रहा है.