टोक्यो: ओलंपिक के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया.
वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में नया इतिहास, 13 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेडल
भारतीय फेंसर भवानी देवी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली फेंसर बनीं. उन्होंने अपना राउंड ऑफ 64 बेन अजीजी से 15-3 से जीता. लेकिन फिर वो फ्रांस की मैनॉन ब्रूनेट से 15-7 से हार गईं.
-
India at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 27 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/zVA77zoYQd
">India at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 27 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/zVA77zoYQdIndia at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
Take a look at @Tokyo2020 events scheduled for 27 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/zVA77zoYQd
वहीं अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने अपना राउंड- 2 जीत लिया. लेकिन सुतिर्था मुखर्जी ने अपना दूसरा राउंड गंवा दिया. वे पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ हारीं. अब भारतीय खिलाड़ी 27 जुलाई को बेहतर बनाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी
ऑस्ट्रेलिया से 7-1 से करारी हार के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना तीसरा मैच स्पेन के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा रोइंग, आर्चरी, टेबल टेनिस, शूटिंग, हॉकी, स्विमिंग और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को एक्शन में देखा जाएगा.