ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक टलने से तैयारी का अधिक समय मिलेगा : केटी इरफान

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:32 AM IST

पैदल चाल एथलीट केटी इरफान को कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के टलने से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि इससे उन्हें तैयारी करने का अधिक समय मिल जाएगा.

Race walker K T Irfan
Race walker K T Irfan

मुंबई : पैदल चाल एथलीट केटी इरफान ने पिछले साल एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था. 30 वर्षीय इरफान ने कहा कि ओलंपिक स्थगित होना अच्छा है और वो इसके मुताबिक अभ्यास कर सकते हैं.

Race walker K T Irfan
पैदल चाल एथलीट केटी इरफान

मेरा मुख्य उद्देश्य पदक जीतना

उन्होंने कहा, ''हम पदक जीतने के करीब पहुंच सकते है. पैदल चाल एक तकनीक से जुड़ा है इसलिए मुझे इस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का समय मिलेगा. इससे हमें अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.''

ओलंपिक में लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मेरा मुख्य उद्देश्य पदक जीतना है. रियो ओलंपिक के समय मैं चोटिल हो गया था. लंदन में भी मेरे पास पदक जीतने का मौका था. इरफान ने 2012 लंदन ओलंपिक में 1 घंटा 20 मिनट 21 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ 10वां स्थान हासिल किया. वह 2016 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने में असफल रहे थे.''

कोरोनावायरस का प्रभाव

Race walker K T Irfan
कोरोनावायरस

इरफान ने कहा, ''अगर मैं ज्यादा मेहनत करता हूं तो पदक मिलने की संभावना है. मैंने मानसिक रूप से खुद को तैयार किया है और पदक जीतने का लक्ष्य बनाया है.''

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में 21 दिन का राष्ट्रव्यापी बंद है. इस बीमारी की चपेट में आने से दुनिया भर में 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं जिसमें भारत में मृतकों की संख्या 200 से अधिक है.

हम परिसर से बाहर नहीं जा सकते

Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक

राष्ट्रव्यापी बंद के कारण इरफान बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केन्द्र के अपने छात्रावास तक सीमित है.

केरल के इस खिलाड़ी ने कहा, ''इस केन्द्र के परिसर के बाहर अभ्यास करने के लिए अच्छी जगह है. राष्ट्रव्यापी बंदी के कारण हम परिसर से बाहर नहीं जा सकते.''

उन्होंने कहा, ''हमें निर्देश दिया गया है कि समूह में अभ्यान ना करें, अकेले अभ्यास करें. मैं घर के अंदर रस्सी कूद से अभ्यास करने के अलावा कभी कभी परिसर के अंदर ही पैदल चाल का अभ्यास करता हूं.''

मुंबई : पैदल चाल एथलीट केटी इरफान ने पिछले साल एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था. 30 वर्षीय इरफान ने कहा कि ओलंपिक स्थगित होना अच्छा है और वो इसके मुताबिक अभ्यास कर सकते हैं.

Race walker K T Irfan
पैदल चाल एथलीट केटी इरफान

मेरा मुख्य उद्देश्य पदक जीतना

उन्होंने कहा, ''हम पदक जीतने के करीब पहुंच सकते है. पैदल चाल एक तकनीक से जुड़ा है इसलिए मुझे इस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का समय मिलेगा. इससे हमें अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.''

ओलंपिक में लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मेरा मुख्य उद्देश्य पदक जीतना है. रियो ओलंपिक के समय मैं चोटिल हो गया था. लंदन में भी मेरे पास पदक जीतने का मौका था. इरफान ने 2012 लंदन ओलंपिक में 1 घंटा 20 मिनट 21 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ 10वां स्थान हासिल किया. वह 2016 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने में असफल रहे थे.''

कोरोनावायरस का प्रभाव

Race walker K T Irfan
कोरोनावायरस

इरफान ने कहा, ''अगर मैं ज्यादा मेहनत करता हूं तो पदक मिलने की संभावना है. मैंने मानसिक रूप से खुद को तैयार किया है और पदक जीतने का लक्ष्य बनाया है.''

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में 21 दिन का राष्ट्रव्यापी बंद है. इस बीमारी की चपेट में आने से दुनिया भर में 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं जिसमें भारत में मृतकों की संख्या 200 से अधिक है.

हम परिसर से बाहर नहीं जा सकते

Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक

राष्ट्रव्यापी बंद के कारण इरफान बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केन्द्र के अपने छात्रावास तक सीमित है.

केरल के इस खिलाड़ी ने कहा, ''इस केन्द्र के परिसर के बाहर अभ्यास करने के लिए अच्छी जगह है. राष्ट्रव्यापी बंदी के कारण हम परिसर से बाहर नहीं जा सकते.''

उन्होंने कहा, ''हमें निर्देश दिया गया है कि समूह में अभ्यान ना करें, अकेले अभ्यास करें. मैं घर के अंदर रस्सी कूद से अभ्यास करने के अलावा कभी कभी परिसर के अंदर ही पैदल चाल का अभ्यास करता हूं.''

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.