ETV Bharat / sports

अटलांटा के लिए गोल करने पर भी रूसी खिलाड़ी ने नहीं मनाया जश्न - अटलांटा बनाम सैंपडोरिया

रूस की राष्ट्रीय टीम को फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों में भाग लेने से रोक दिया गया है. यूक्रेन पर सैन्य हमले के कारण रूस खेल जगत में अलग थलग पड़ता दिख रहा है.

The Russian player did not celebrate even when he scored for Atalanta
The Russian player did not celebrate even when he scored for Atalanta
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:36 PM IST

बरगामो (इटली): अटलांटा के रूसी फुटबॉलर एलेक्सेइ मिरांचुक ने सीरी ए फुटबॉल में सैंपडोरिया पर 4-0 से मिली जीत में आखिरी गोल करने के बाद सिर नीचे झुकाये रखा और गोल का कोई जश्न नहीं मनाया.

रूस की राष्ट्रीय टीम को फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों में भाग लेने से रोक दिया गया है. यूक्रेन पर सैन्य हमले के कारण रूस खेल जगत में अलग थलग पड़ता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ जंग जारी: अंतरराष्ट्रीय खेलों से रूस को 'आईसोलेट' करने की लिस्ट में जुड़ा FIFA

मिरांचुक ने चार डिफेंडरों को छकाकर शानदार तरीके से गोल किया था लेकिन गोल करने के तुरंत बाद हाथ उठाकर संकेत दिया कि वो कोई जश्न नहीं मनायेंगे.

मिरांचुक अटलांटा टीम के साथी खिलाड़ी यूक्रेन के रूस्लान मालिनोवस्की के दोस्त हैं. रूस्लान ने यूरोपा लीग में बृहस्पतिवार को ओलंपियाकोस के खिलाफ मैच में गोल करने के बाद अपनी जर्सी उतार दी थी और उनकी टीशर्ट पर लिखा था 'नो वार इन यूक्रेन'.

बरगामो (इटली): अटलांटा के रूसी फुटबॉलर एलेक्सेइ मिरांचुक ने सीरी ए फुटबॉल में सैंपडोरिया पर 4-0 से मिली जीत में आखिरी गोल करने के बाद सिर नीचे झुकाये रखा और गोल का कोई जश्न नहीं मनाया.

रूस की राष्ट्रीय टीम को फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों में भाग लेने से रोक दिया गया है. यूक्रेन पर सैन्य हमले के कारण रूस खेल जगत में अलग थलग पड़ता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ जंग जारी: अंतरराष्ट्रीय खेलों से रूस को 'आईसोलेट' करने की लिस्ट में जुड़ा FIFA

मिरांचुक ने चार डिफेंडरों को छकाकर शानदार तरीके से गोल किया था लेकिन गोल करने के तुरंत बाद हाथ उठाकर संकेत दिया कि वो कोई जश्न नहीं मनायेंगे.

मिरांचुक अटलांटा टीम के साथी खिलाड़ी यूक्रेन के रूस्लान मालिनोवस्की के दोस्त हैं. रूस्लान ने यूरोपा लीग में बृहस्पतिवार को ओलंपियाकोस के खिलाफ मैच में गोल करने के बाद अपनी जर्सी उतार दी थी और उनकी टीशर्ट पर लिखा था 'नो वार इन यूक्रेन'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.