ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे स्टार एथलीट वर्कआउट वीडियो से बच्चों को प्रेरित करेंगे

नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे स्टार भारतीय एथलीट अपने वर्कआउट वीडियो से देशभर के बच्चों को घर में फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करेंगे.

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के शीर्ष जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभा खोज अभियान 'माइलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट' (निडजैम) और नेस्ले माइलो ने ये पहला शुरू की है जिसे '#माइलोहोमग्राउंड' नाम दिया गया है.

afi
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई)

इस पहल के तहत हिमा, नीरज, केटी इरफान, मोहम्मद अनस याहिया, एमआर पूवम्मा और कई अन्य शीर्ष एथलीटों के वीडियो जारी किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को प्रभावी और आसान एक्सरसाइज का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ''बढ़ते हुए बच्चे के जीवन में खेल सबसे मूलभूत चीज है. सक्रिय जीवनशैली से स्वस्थ परिवार बनता है और इस की तरह की जीवनशैली की शुरुआत घर से होती है. माइलो के साथ इस साझेदारी से हमें ये संदेश देश में बड़े पैमाने पर फैलाने में मदद मिलेगी.''

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के शीर्ष जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभा खोज अभियान 'माइलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट' (निडजैम) और नेस्ले माइलो ने ये पहला शुरू की है जिसे '#माइलोहोमग्राउंड' नाम दिया गया है.

afi
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई)

इस पहल के तहत हिमा, नीरज, केटी इरफान, मोहम्मद अनस याहिया, एमआर पूवम्मा और कई अन्य शीर्ष एथलीटों के वीडियो जारी किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को प्रभावी और आसान एक्सरसाइज का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ''बढ़ते हुए बच्चे के जीवन में खेल सबसे मूलभूत चीज है. सक्रिय जीवनशैली से स्वस्थ परिवार बनता है और इस की तरह की जीवनशैली की शुरुआत घर से होती है. माइलो के साथ इस साझेदारी से हमें ये संदेश देश में बड़े पैमाने पर फैलाने में मदद मिलेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.