ETV Bharat / sports

दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्क्वैश चैलेंजर स्थगित - PSA challenger

भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी कि अगले दौर की जांच के नतीजे नेगेटिव आने पर टूर्नामेंट 29 मार्च से एक अप्रैल के बीच खेला जाएगा.

Squash challenger gets postponed due to 2 corona virus patients
Squash challenger gets postponed due to 2 corona virus patients
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:36 AM IST

चेन्नई: दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर का चेन्नई चरण दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद स्थगित कर दिया गया.

अगले दौर की जांच के नतीजे नेगेटिव आने पर टूर्नामेंट 29 मार्च से एक अप्रैल के बीच खेला जाएगा. दूसरा दौर और क्वार्टर फाइनल 30 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी.

दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया है. टूर्नामेंट शनिवार को शुरू होना था लेकिन इसे सोमवार तक टाल दिया गया है ताकि अगले दौर की जांच हो सके.

Squash challenger gets postponed due to 2 corona virus patients
स्कवॉश

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इससे पहले PSA चैलेंजर टूर की एचसीएल SRFI इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक होने जा रही थी जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश का पहला टूर्नामेंट होता.

भारतीय स्क्वैश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.

चेन्नई: दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर का चेन्नई चरण दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद स्थगित कर दिया गया.

अगले दौर की जांच के नतीजे नेगेटिव आने पर टूर्नामेंट 29 मार्च से एक अप्रैल के बीच खेला जाएगा. दूसरा दौर और क्वार्टर फाइनल 30 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी.

दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया है. टूर्नामेंट शनिवार को शुरू होना था लेकिन इसे सोमवार तक टाल दिया गया है ताकि अगले दौर की जांच हो सके.

Squash challenger gets postponed due to 2 corona virus patients
स्कवॉश

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इससे पहले PSA चैलेंजर टूर की एचसीएल SRFI इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक होने जा रही थी जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश का पहला टूर्नामेंट होता.

भारतीय स्क्वैश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.