चेन्नई: दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर का चेन्नई चरण दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद स्थगित कर दिया गया.
अगले दौर की जांच के नतीजे नेगेटिव आने पर टूर्नामेंट 29 मार्च से एक अप्रैल के बीच खेला जाएगा. दूसरा दौर और क्वार्टर फाइनल 30 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी.
दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया है. टूर्नामेंट शनिवार को शुरू होना था लेकिन इसे सोमवार तक टाल दिया गया है ताकि अगले दौर की जांच हो सके.
ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन
इससे पहले PSA चैलेंजर टूर की एचसीएल SRFI इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक होने जा रही थी जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश का पहला टूर्नामेंट होता.
भारतीय स्क्वैश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.