काठमांडू: मौजूदा चैम्पियन भारतीय खो खो टीम ने नेपाल की राजधानी में रविवार को शुरू हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में विजयी शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 13 अंकों से हराया.
बालासाहेब पोकार्डे के नेतृत्व में खेल रही भारतीय पुरुष टीम को सोमवार को दो मैच खेलने हैं. सुबह के सत्र में भारत का सामना मेजबान नेपाल से होगा जबकि इसके बाद उसे बांग्लादेश से भिड़ना है.
बांग्लादेश ने 2016 में आयोजित इन खेलों के बीते संस्करण में रजत पदक जीता था.
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है. हम बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं. हम खिताब बचाने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी, जिसका आयोजन मंगलवार को होना है. इशके बाद बुधवार को फाइनल खेला जाएगा.
खो खो को 2016 में पहली बार दक्षिण एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. भारत इन खेलों में खो खो का बादशाह है. उसकी महिला एवं पुरुष टीमों ने 2016 में स्वर्ण पदक जीता था. अब दोनों टीमें लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने का प्रयास करेंगी.