नई दिल्ली : सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 25 से 29 मार्च तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाली 20वीं एशियाई टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरूष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे. घोषाल 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उनकी मौजूदा विश्व रैंकिेग 13वीं है जबकि 18 बार राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना की रैंकिंग 12वीं है.
भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) द्वारा घोषित पुरूषों की टीम में घोषाल के अलावा अभिषेक प्रधान, हरिंदर पाल संधू और अभय सिंह को चुना गया है जबकि महिलाओं में जोशना के साथ तन्वी खन्ना, सुनयना कुरुविला और सान्या वत्स को टीम में जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें- जिस मैदान पर वॉर्नर हुए थे बैन, वहां वापस लौटकर दिया ये बड़ा बयान
खिलाड़ियों का चयन हाल ही में संपन्न हुई 77वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ. एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल 2022 को ध्यान में रखते हुए एसएफआरआई ने डेविड पालमेर को भारतीय राष्ट्रीय टीम का 'टूर्नामेंट आधारित' कोच नियुक्त किया है.