ETV Bharat / sports

घोषाल और चिनप्पा Asian Team Squash Championship में संभालेंगे टीम की कमान

25 से 29 मार्च तक खेले जाने वाली 20वीं एशियाई टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप में सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा को पुरूष और महिला टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है.

SOURAV GHOSHAL AND JOSHNA CHINAPPA
SOURAV GHOSHAL AND JOSHNA CHINAPPA
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 25 से 29 मार्च तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाली 20वीं एशियाई टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरूष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे. घोषाल 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उनकी मौजूदा विश्व रैंकिेग 13वीं है जबकि 18 बार राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना की रैंकिंग 12वीं है.

जोशना चिनप्पा
जोशना चिनप्पा

भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) द्वारा घोषित पुरूषों की टीम में घोषाल के अलावा अभिषेक प्रधान, हरिंदर पाल संधू और अभय सिंह को चुना गया है जबकि महिलाओं में जोशना के साथ तन्वी खन्ना, सुनयना कुरुविला और सान्या वत्स को टीम में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें- जिस मैदान पर वॉर्नर हुए थे बैन, वहां वापस लौटकर दिया ये बड़ा बयान
सौरव घोषाल
सौरव घोषाल

खिलाड़ियों का चयन हाल ही में संपन्न हुई 77वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ. एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल 2022 को ध्यान में रखते हुए एसएफआरआई ने डेविड पालमेर को भारतीय राष्ट्रीय टीम का 'टूर्नामेंट आधारित' कोच नियुक्त किया है.

नई दिल्ली : सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 25 से 29 मार्च तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाली 20वीं एशियाई टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरूष और महिला टीम की अगुवाई करेंगे. घोषाल 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उनकी मौजूदा विश्व रैंकिेग 13वीं है जबकि 18 बार राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना की रैंकिंग 12वीं है.

जोशना चिनप्पा
जोशना चिनप्पा

भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) द्वारा घोषित पुरूषों की टीम में घोषाल के अलावा अभिषेक प्रधान, हरिंदर पाल संधू और अभय सिंह को चुना गया है जबकि महिलाओं में जोशना के साथ तन्वी खन्ना, सुनयना कुरुविला और सान्या वत्स को टीम में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें- जिस मैदान पर वॉर्नर हुए थे बैन, वहां वापस लौटकर दिया ये बड़ा बयान
सौरव घोषाल
सौरव घोषाल

खिलाड़ियों का चयन हाल ही में संपन्न हुई 77वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ. एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल 2022 को ध्यान में रखते हुए एसएफआरआई ने डेविड पालमेर को भारतीय राष्ट्रीय टीम का 'टूर्नामेंट आधारित' कोच नियुक्त किया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.