ETV Bharat / sports

शाबाश सौरव घोषाल! 3 साल में सबसे बड़े पीएसए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

author img

By

Published : May 6, 2022, 10:21 PM IST

भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सौरव को अपने से कहीं युवा मिस्र के यूसुफ इब्राहिम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए तमाम अनुभव झोंकना पड़ा. सौरव सेमीफाइलन में पेरू के तीसरे वरीय डिएगो एलियास से भिड़ेंगे.

Saurav Ghosal  Saurav Ghoshal  Sports news  Squash  स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल  टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस सेमीफाइनल  कौन हैं सौरव घोषाल  स्क्वाश  saurav ghosal enters in tournament of champions  Tournament of Champions semi-final  who is Saurav Ghoshal
saurav ghosal enters in tournament of champions

न्यूयॉर्क: भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत तीन साल में पेशेवर टूर पर अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. घोषाल ने टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के क्वॉर्टर फाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मिस्र के यूसुफ इब्राहिम को शिकस्त दी.

बता दें कि दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ने न्यूयॉर्क में ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में वापसी करते हुए 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की.

वहीं, भारत के सौरव घोषाल को हालांकि अपने से कहीं युवा इब्राहिम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए तमाम अनुभव झोंकना पड़ा. यह भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइलन में पेरू के तीसरे वरीय डिएगो एलियास से भिड़ेगा.

खेल की वैश्विक संचालन संस्था पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) की विज्ञप्ति में घोषाल के हवाले से कहा गया, यह मेरे लिए काफी मायने रखता है, मैं 11वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं और कभी इतना आगे नहीं बढ़ा.

उन्होंने आगे कहा, मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इसका फल मिल रहा है. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल जैसी जगह पर नतीजा मिला शानदार है, मैं बेहद खुश हूं.

यह भी पढ़ें: Madrid Open: जोकोविच ने हरकाज को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: Deaflympics: वेदिका ने मूक-बधिर ओलंपिक की महिला 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

यह भी पढ़ें: ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को यकीन, किसी भी खिलाड़ी को हराया जा सकता है

न्यूयॉर्क: भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत तीन साल में पेशेवर टूर पर अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. घोषाल ने टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के क्वॉर्टर फाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मिस्र के यूसुफ इब्राहिम को शिकस्त दी.

बता दें कि दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ने न्यूयॉर्क में ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में वापसी करते हुए 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की.

वहीं, भारत के सौरव घोषाल को हालांकि अपने से कहीं युवा इब्राहिम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए तमाम अनुभव झोंकना पड़ा. यह भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइलन में पेरू के तीसरे वरीय डिएगो एलियास से भिड़ेगा.

खेल की वैश्विक संचालन संस्था पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) की विज्ञप्ति में घोषाल के हवाले से कहा गया, यह मेरे लिए काफी मायने रखता है, मैं 11वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं और कभी इतना आगे नहीं बढ़ा.

उन्होंने आगे कहा, मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इसका फल मिल रहा है. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल जैसी जगह पर नतीजा मिला शानदार है, मैं बेहद खुश हूं.

यह भी पढ़ें: Madrid Open: जोकोविच ने हरकाज को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: Deaflympics: वेदिका ने मूक-बधिर ओलंपिक की महिला 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

यह भी पढ़ें: ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को यकीन, किसी भी खिलाड़ी को हराया जा सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.