ETV Bharat / sports

UTT3 : खराब शुरुआत के बावजूद साथियान ने दिल्ली को दिलाई जीत

गणनसेकरन साथियान ने अपनी टीम दबंग दिल्ली टेटे को यु-मुम्बा टेटे के खिलाफ 9-6 से जीत दिलाई

गणनसेकरन साथियान
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-24 गणनसेकरन साथियान ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के तीसरे सीजन में अपनी टीम दबंग दिल्ली टेटे को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए यु-मुम्बा टेटे के खिलाफ 9-6 से बेहतरीन जीत दिलाई. साथियान ने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल कर न सिर्फ टीम को मैच में वापस लाए बल्कि जीत की राह तय कर दी.

मुकाबले का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की तरफ से बेर्नाडेटे इस्जोक्स का सामना मुम्बा की डू होई केम से था. इस्जोक्स यह मुकाबला 1-2 (10-11, 10-11, 11-8) से हार गई.

दिल्ली ने हालांकि अगले मैच में बराबरी कर ली. पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में दिल्ली के जोन पेर्सन ने मुम्बा के किरिल गेरासाइमेंको को 2-1 (11-10, 11-10, 7-11) से हराकर स्कोर बराबर कर दिया.

गणनसेकरन साथियान
गणनसेकरन साथियान

मिश्रित युगल वर्ग में साथियान के साथ इस्जोक्स उतरीं. दिल्ली की इस जोड़ी ने मानव ठक्कर और केम की मुम्बा की जोड़ी को 2-1 (11-2, 8-11, 11-8) से हराकर दिल्ली को आगे कर दिया. फिर साथियान ने पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में ठक्कर को 3-0 (11-10, 11-10, 11-7) से पटखनी दे अपनी टीम की जीत तय कर दी.

मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की क्रित्विका सिन्हा को सुतिर्था मुखर्जी ने 1-2 (4-11, 10-11, 11-8) से हराकर मुम्बा के खाते में कुछ अंक डाले और हार के अंतर को कम किया.

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-24 गणनसेकरन साथियान ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के तीसरे सीजन में अपनी टीम दबंग दिल्ली टेटे को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए यु-मुम्बा टेटे के खिलाफ 9-6 से बेहतरीन जीत दिलाई. साथियान ने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल कर न सिर्फ टीम को मैच में वापस लाए बल्कि जीत की राह तय कर दी.

मुकाबले का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की तरफ से बेर्नाडेटे इस्जोक्स का सामना मुम्बा की डू होई केम से था. इस्जोक्स यह मुकाबला 1-2 (10-11, 10-11, 11-8) से हार गई.

दिल्ली ने हालांकि अगले मैच में बराबरी कर ली. पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में दिल्ली के जोन पेर्सन ने मुम्बा के किरिल गेरासाइमेंको को 2-1 (11-10, 11-10, 7-11) से हराकर स्कोर बराबर कर दिया.

गणनसेकरन साथियान
गणनसेकरन साथियान

मिश्रित युगल वर्ग में साथियान के साथ इस्जोक्स उतरीं. दिल्ली की इस जोड़ी ने मानव ठक्कर और केम की मुम्बा की जोड़ी को 2-1 (11-2, 8-11, 11-8) से हराकर दिल्ली को आगे कर दिया. फिर साथियान ने पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में ठक्कर को 3-0 (11-10, 11-10, 11-7) से पटखनी दे अपनी टीम की जीत तय कर दी.

मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की क्रित्विका सिन्हा को सुतिर्था मुखर्जी ने 1-2 (4-11, 10-11, 11-8) से हराकर मुम्बा के खाते में कुछ अंक डाले और हार के अंतर को कम किया.

Intro:Body:

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-24 गणनसेकरन साथियान ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के तीसरे सीजन में अपनी टीम दबंग दिल्ली टेटे को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए यु-मुम्बा टेटे के खिलाफ 9-6 से बेहतरीन जीत दिलाई.  साथियान ने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल कर न सिर्फ टीम को मैच में वापस लाए बल्कि जीत की राह तय कर दी.



मुकाबले का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की तरफ से बेर्नाडेटे इस्जोक्स का सामना मुम्बा की डू होई केम से था. इस्जोक्स यह मुकाबला 1-2 (10-11, 10-11, 11-8) से हार गई.



दिल्ली ने हालांकि अगले मैच में बराबरी कर ली. पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में दिल्ली के जोन पेर्सन ने मुम्बा के किरिल गेरासाइमेंको को 2-1 (11-10, 11-10, 7-11) से हराकर स्कोर बराबर कर दिया.



मिश्रित युगल वर्ग में साथियान के साथ इस्जोक्स उतरीं. दिल्ली की इस जोड़ी ने मानव ठक्कर और केम की मुम्बा की जोड़ी को 2-1 (11-2, 8-11, 11-8) से हराकर दिल्ली को आगे कर दिया. फिर साथियान ने पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में ठक्कर को 3-0 (11-10, 11-10, 11-7) से पटखनी दे अपनी टीम की जीत तय कर दी.



मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल वर्ग का था जहां दिल्ली की क्रित्विका सिन्हा को सुतिर्था मुखर्जी ने 1-2 (4-11, 10-11, 11-8) से हराकर मुम्बा के खाते में कुछ अंक डाले और हार के अंतर को कम किया.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.