भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप में गुरुवार को पहला मैच मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और चिली के बीच होगा. दिन का तीसरा मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच होगा तो वहीं दिन का आखिरी मैच भारत और वेल्स के बीच शाम सात बजे राउरकेला के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत वेल्स से चौथी बार भिड़ेगा. भारत ने वेल्स खेल गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
ये टीमें हैं अपने पूल में टॉप पर
पूल ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम दो में से एक मैच जीत कर चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है. वहीं अर्जेंटीना की टीम भी दो में से एक मैच जीत कर चार प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. पूल बी में बेल्जियम चार प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है. बेल्जियम ने दो में से एक मैच जीता है और उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. पूल बी में जर्मनी दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा पूल सी में नीदरलैंड्स की टीम छह प्वाइंट के साथ प्रथम स्थान पर है. बेल्जियम ने अपने दोनों मैच जीते हैं. पूल सी में न्यूजीलैंड तीन प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं पूल डी में चार प्वाइंट के साथ इंग्लैंड टॉप पर है. इस पूल में भारत चार प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.
16 टीमें ले रही हैं भाग
15वे हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगा रहे हैं. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
इसे भी पढ़ें- INDIA vs WALES : दो मैच हार चुके वेल्स का मुकाबला भारत से
यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी ओडिया भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदान करेंगे. यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Disney+Hotstar में ट्यून कर सकते हैं.