ETV Bharat / sports

फुटबॉल के बाद गोल्फ की भी हुई वापसी, पार्क ह्यून क्यूंग ने जीता खिताब

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के बाद खेला गया गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हुआ जो दर्शकों के बिना खेला गया. लेकुवड काउंटी क्लब में खेली गई इस चैंपियनिशप को पार्क ह्यून क्यूंग ने अपने नाम किया.

author img

By

Published : May 17, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:53 PM IST

सियोल: कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधयां बंद है और ऐसे में कोरियन एलपीजीए चैंपियनशिप की वापसी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

रविवार को इसका समापन हुआ जो दर्शकों के बिना खेला गया और इस महिला पीजीए प्रतियोगिता में कड़े सुरक्षा संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

कोरियाई एलपीजीए चैंपियनशिप में दुनिया की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में से तीन गोल्फर शामिल थीं. इस प्रतियोगिता पर दुनिया भर की निगाहें लगी थीं, जिसके प्रसारण अधिकार अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को बेचे गए.

Park Hyun-kyung, Korean LPGA Championships
पार्क ह्यून क्यूंग

सामान्य तौर पर दक्षिण कोरिया के बाहर इस टूर्नामेंट को इतना महत्व नहीं मिलता लेकिन फरवरी में अमेरिकी एलपीजीए टूर्नामेंट स्थगित किए जाने के बाद यह पहला शीर्ष स्तर का महिला गोल्फ टूर्नामेंट कराया गया है.

लेकुवड काउंटी क्लब में खेली गई इस चैंपियनिशप को पार्क ह्यून क्यूंग ने अपने नाम किया. 2018 में पेशेवर गोल्फ की तरफ मुड़ने वाली पार्क की यह पहली खिताबी जीत है. इसके साथ ही उन्होंने 180,000 डॉलर की राशि अपने नाम की.

Park Hyun-kyung, Korean LPGA Championships
पार्क ह्यून क्यूंग

चौथे और अंतिम दिन रविवार को पार्क ने पांच अंडर-67 का स्कोर कर खिताबी जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर बे सियोन वू और लिम ही होंग रहीं. इन दोनों ने क्रमश: 68 और 71 का स्कोर किया.

दक्षिण कोरिया की फुटबॉल लीग, के-लीग भी इस महीने की शुरुआत से दोबारा मैदान पर लौट चुकी है. इसमें पहला मैच जेयनबुक मोटर्स और सुवान ब्लूविंग्स के बीच खेला गया.

सियोल: कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधयां बंद है और ऐसे में कोरियन एलपीजीए चैंपियनशिप की वापसी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

रविवार को इसका समापन हुआ जो दर्शकों के बिना खेला गया और इस महिला पीजीए प्रतियोगिता में कड़े सुरक्षा संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

कोरियाई एलपीजीए चैंपियनशिप में दुनिया की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में से तीन गोल्फर शामिल थीं. इस प्रतियोगिता पर दुनिया भर की निगाहें लगी थीं, जिसके प्रसारण अधिकार अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को बेचे गए.

Park Hyun-kyung, Korean LPGA Championships
पार्क ह्यून क्यूंग

सामान्य तौर पर दक्षिण कोरिया के बाहर इस टूर्नामेंट को इतना महत्व नहीं मिलता लेकिन फरवरी में अमेरिकी एलपीजीए टूर्नामेंट स्थगित किए जाने के बाद यह पहला शीर्ष स्तर का महिला गोल्फ टूर्नामेंट कराया गया है.

लेकुवड काउंटी क्लब में खेली गई इस चैंपियनिशप को पार्क ह्यून क्यूंग ने अपने नाम किया. 2018 में पेशेवर गोल्फ की तरफ मुड़ने वाली पार्क की यह पहली खिताबी जीत है. इसके साथ ही उन्होंने 180,000 डॉलर की राशि अपने नाम की.

Park Hyun-kyung, Korean LPGA Championships
पार्क ह्यून क्यूंग

चौथे और अंतिम दिन रविवार को पार्क ने पांच अंडर-67 का स्कोर कर खिताबी जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर बे सियोन वू और लिम ही होंग रहीं. इन दोनों ने क्रमश: 68 और 71 का स्कोर किया.

दक्षिण कोरिया की फुटबॉल लीग, के-लीग भी इस महीने की शुरुआत से दोबारा मैदान पर लौट चुकी है. इसमें पहला मैच जेयनबुक मोटर्स और सुवान ब्लूविंग्स के बीच खेला गया.

Last Updated : May 17, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.