ETV Bharat / sports

ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड चैम्पियनशिप के फाइनल्स में पहुंचे सरीन, गुकेश और रक्षिता - निहाल सरीन

फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में निहाल सरीन, गुकेश, रक्षिता अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए.

Nihal Sarin
Nihal Sarin
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:27 AM IST

चेन्नई : भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ी फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए.

सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे.

Nihal Sarin
निहाल सरीन

गुकेश और रक्षिता ने क्रमश: डेनिस लजाविक और लेया जी को 2 . 1 और 1.5 . 0.5 से हराया. सरीन का सामना अब आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान से होगा.

पहले उनका सामना नारायना हेपलेर रामिरेज से होना था लेकिन रामिरेज ने टूर्नामेंट की फेयरप्ले नीति का उल्लंघन किया और उन्हें बाहर कर दिया गया. अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हार गए.

चेन्नई : भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ी फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए.

सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे.

Nihal Sarin
निहाल सरीन

गुकेश और रक्षिता ने क्रमश: डेनिस लजाविक और लेया जी को 2 . 1 और 1.5 . 0.5 से हराया. सरीन का सामना अब आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान से होगा.

पहले उनका सामना नारायना हेपलेर रामिरेज से होना था लेकिन रामिरेज ने टूर्नामेंट की फेयरप्ले नीति का उल्लंघन किया और उन्हें बाहर कर दिया गया. अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हार गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.