मुंबई: बांद्रा वर्ली सीलिंक के पास बुधवार को कुछ खेल प्रेमी तैरते हुए फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट का आनंद ले रहे थे और उनके साथ एनबीए के दिग्गज जेसन विलियम्स भी थे.
दिग्गज जेसन विलियम्स ने दिए टिप्स
युवाओं को टिप्स देते हुए एनबीए के दिग्गज जेसन विलियम्स ने कहा, उन्हें सिर्फ कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि पूरी दुनिया के बच्चे खेल में बेहतर हो रहे हैं.
तुम्हें कठिन मेहनत करनी होगी और अपना पूरा समय खेल पर देना होगा. बास्केटबॉल में पूरी दुनिया के बच्चे दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं हो सकता है कि भारत थोड़ा पीछे हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो आगे नहीं आ सकते.
बास्केटबॉल गेम मुंबई में खेला जाएगा
साल 2018 में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2019 में NBA बास्केटबॉल गेम मुंबई में खेला जाएगा. ये मैच 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में खेल जाएंगे. सेक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच मुकाबला होगा.
INDvsSA: रोहित शर्मा 176 बनाकर आउट, लंच तक भारत का स्कोर 324/1
एनबीए इंडिया गेम्स 2019 में सेक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच मुकाबला होगा. जो 4 और 5 अक्टूबर को डोम, एनएससीआई, एसवीपी स्टेडियम में दो प्री-सीजन गेम खेलेंगे