ETV Bharat / sports

Singapore Chess Championship : तीसरी कक्षा के छात्र अव्यय गर्ग ने सिल्वर मेडल जीता

अव्यय गर्ग ने सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है.

अव्यय गर्ग ने सिल्वर मेडल जीता
सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:14 AM IST

मुंबईः भारत के अव्यय गर्ग ने प्रतिष्ठित सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में ब्राजील, चीन, जर्मनी, मलेशिया, वियतनाम, हांगकांग और अमेरिका की प्रतिभाओं को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता है. आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी के तीसरी कक्षा के छात्र 8 वर्षीय अव्यय गर्ग (ईएलओ रेटिंग 1242) ने अपने आयु वर्ग के ओपन अंडर-8 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, जो गुरुवार को सिंगापुर के सेन्जा काजू कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ था.

चार दिवसीय टूर्नामेंट में 10 देशों के लगभग 500 प्रतिभागी मैदान में थे. अव्याय ने संभावित 8 में से 7 अंकों के अविश्वसनीय स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सिंगापुर के लिम शी हुन मैग्नस ने 7.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके कोच बालाजी और एसएमसीए के दुर्गा नागेश गुटुला ने बच्चे की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अव्यय एक मेहनती बच्चा है और सूक्ष्म विविधताओं के साथ खुलने की गहरी समझ रखता है, उसके सामरिक कौशल पूर्व शतरंज के दिग्गज मिखाइल ताल के समान हैं.'

इसे भी पढ़ें- SPAIN VS GERMANY : स्पेन-जर्मनी मैच 1-1 से ड्रॉ


अव्यय की मां फजा उसकी जीत से खुश हैं और अपने बेटे की इस बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि का श्रेय कड़ी मेहनत और कोचों को देती हैं, जो अव्यय के खेल को निखारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
इसके बाद, अव्यय अगले साल की शुरुआत में चेन्नई में होने वाली इंडियन नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

(आईएएनएस)

मुंबईः भारत के अव्यय गर्ग ने प्रतिष्ठित सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में ब्राजील, चीन, जर्मनी, मलेशिया, वियतनाम, हांगकांग और अमेरिका की प्रतिभाओं को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता है. आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी के तीसरी कक्षा के छात्र 8 वर्षीय अव्यय गर्ग (ईएलओ रेटिंग 1242) ने अपने आयु वर्ग के ओपन अंडर-8 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, जो गुरुवार को सिंगापुर के सेन्जा काजू कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ था.

चार दिवसीय टूर्नामेंट में 10 देशों के लगभग 500 प्रतिभागी मैदान में थे. अव्याय ने संभावित 8 में से 7 अंकों के अविश्वसनीय स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सिंगापुर के लिम शी हुन मैग्नस ने 7.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके कोच बालाजी और एसएमसीए के दुर्गा नागेश गुटुला ने बच्चे की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अव्यय एक मेहनती बच्चा है और सूक्ष्म विविधताओं के साथ खुलने की गहरी समझ रखता है, उसके सामरिक कौशल पूर्व शतरंज के दिग्गज मिखाइल ताल के समान हैं.'

इसे भी पढ़ें- SPAIN VS GERMANY : स्पेन-जर्मनी मैच 1-1 से ड्रॉ


अव्यय की मां फजा उसकी जीत से खुश हैं और अपने बेटे की इस बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि का श्रेय कड़ी मेहनत और कोचों को देती हैं, जो अव्यय के खेल को निखारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
इसके बाद, अव्यय अगले साल की शुरुआत में चेन्नई में होने वाली इंडियन नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.