नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को उनका खोया हुआ सामान सुरक्षित वापस दिलाने में मदद करने के लिए त्वरित कार्रवाई की है. 8 अगस्त को मनिका बत्रा पेरू टूर्नामेंट से लौटते वक्त फ्लाइट में अपना सामान खो बैठीं थीं. तो उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगायी थी.
-
Thank you so much @JM_Scindia sir and his office for prompt action and helping me in getting my baggage. I have received it this morning. https://t.co/XBVeQIApXO
— Manika Batra (@manikabatra_TT) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you so much @JM_Scindia sir and his office for prompt action and helping me in getting my baggage. I have received it this morning. https://t.co/XBVeQIApXO
— Manika Batra (@manikabatra_TT) August 9, 2023Thank you so much @JM_Scindia sir and his office for prompt action and helping me in getting my baggage. I have received it this morning. https://t.co/XBVeQIApXO
— Manika Batra (@manikabatra_TT) August 9, 2023
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने लिखा
“@KLM से अविश्वसनीय निराशा ! बिज़नेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता-चिह्न वाला सामान खो गया, जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए मेरी आवश्यक खेल किट भी शामिल थी. हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के पास कोई उत्तर या कोई समाधान नहीं था और उन्हें यह भी पता नहीं था कि मेरा बैग कहाँ है।@सिंधिया सर कृपया मदद करें. ''
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने खिलाड़ी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की और उनका सामान वापस दिलाने में मदद की.
जेएम सिंधिया के कार्यालय ने कहा-
“सूटकेस दिल्ली जाने वाले कंटेनर में रख दिया गया है. हम आज की उड़ान से इसके आगमन की उम्मीद करते हैं, जो कल 01:55 बजे उतरने वाली है.''
पैडलर मनिका बत्रा ने तब मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि “त्वरित कार्रवाई करने और मेरा सामान प्राप्त करने में मेरी मदद करने के लिए सिंधिया सर और उनके कार्यालय को बहुत-बहुत धन्यवाद.. मुझे यह आज सुबह प्राप्त हुआ है.”
--आईएएनएस के इनपुट के साथ