बेंगलुरू: अपने करियर के अब तक के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहीं मिली सरोहा ने महिला पेशोवर गोल्फ टूर के आठवें चरण के दूसरे दिन गुरुवार का अंत पहले स्थान के साथ किया है.
पहली बार लीड ग्रुप में खेल रहीं 23 साल की सरोहा ने 69 का स्कोर किया और तवेशा मलिक को पछाड़ा.
प्रेस्टीज गोल्फशयर कोर्स पर खेले जा रहे इस चरण में तवेशा 71 के स्कोर के साथ दूसरे और रिद्दिमा दिलावरी 75 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
सरोहा ने मध्यांतर से पहले एक बर्डी लगाई लेकिन मध्यांतर के बाद उन्होंने तीन बर्डी लगाईं. वहीं 10वें होल पर उन्होंने एक मात्र बोगी लगाई. दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 142 है.
वहीं तवेशा ने मध्यांतर से पहले दो और मध्यांतर के बाद एक बोगी लगाई. तवेशा और सरोहा में बेहतरीन टक्कर चल रही थी लेकिन तवेशा ने 17वें और 18वें होल पर बोगी लगाई जबकि यहीं अंत में सरोहा ने 16वें और 18वें होल पर बर्डी लगा दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया.