ETV Bharat / sports

लुइस हेमिल्टन ने जीती हंगरी ग्रां प्री

फॉर्मूला-1 के स्टार ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने हंगरी ग्रां पी का खिताब जीत लिया है. हेमिल्टन की इस सीजन की ये आठवीं जीत है

luis
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 1:16 PM IST

बुडापेस्ट : ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने मैक्स वेस्र्टापेन को पछाड़ते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, हंगरी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले हेमिल्टन ने अपने जीत के आंकड़े को सात तक पहुंचा दिया.

जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, "माफी मांगता हुं कि मैंने अपनी टीम की रणनीति पर शक किया. ये काफी मुश्किल रेस थी लेकिन हम जीतने में सफल रहे."

मैक्स वेस्र्टापेन और लुइस हेमिल्टन
मैक्स वेस्र्टापेन और लुइस हेमिल्टन

उन्होंने कहा, "मैं टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया."

चेक मोटो जीपी: मार्क मारक्वेज ने पोल पोजीशन हासिल कर रचा इतिहास, देखिए Video

ये हेमिल्टन की इस सीजन की आठवीं जीत है. उन्होंने अपनी कुल बढ़त को आगे पहुंचा दिया है और वह अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब के काफी करीब आ गए हैं.

ग्रीष्मकालीन ब्रेक के बाद एफ-1 सीजन बेल्जियन जीपी के साथ शुरू होगा जो 30 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी.

बुडापेस्ट : ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने मैक्स वेस्र्टापेन को पछाड़ते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, हंगरी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले हेमिल्टन ने अपने जीत के आंकड़े को सात तक पहुंचा दिया.

जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, "माफी मांगता हुं कि मैंने अपनी टीम की रणनीति पर शक किया. ये काफी मुश्किल रेस थी लेकिन हम जीतने में सफल रहे."

मैक्स वेस्र्टापेन और लुइस हेमिल्टन
मैक्स वेस्र्टापेन और लुइस हेमिल्टन

उन्होंने कहा, "मैं टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया."

चेक मोटो जीपी: मार्क मारक्वेज ने पोल पोजीशन हासिल कर रचा इतिहास, देखिए Video

ये हेमिल्टन की इस सीजन की आठवीं जीत है. उन्होंने अपनी कुल बढ़त को आगे पहुंचा दिया है और वह अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब के काफी करीब आ गए हैं.

ग्रीष्मकालीन ब्रेक के बाद एफ-1 सीजन बेल्जियन जीपी के साथ शुरू होगा जो 30 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी.

Intro:Body:

लुइस हेमिल्टन ने जीती हंगरी ग्रां प्री

फॉर्मूला-1 के स्टार ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने हंगरी ग्रां पी का खिताब जीत लिया है.





बुडापेस्ट : ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने मैक्स वेस्र्टापेन को पछाड़ते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, हंगरी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले हेमिल्टन ने अपने जीत के आंकड़े को सात तक पहुंचा दिया.



जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, "माफी मांगता हुं कि मैंने अपनी टीम की रणनीति पर शक किया. ये काफी मुश्किल रेस थी लेकिन हम जीतने में सफल रहे."



उन्होंने कहा, "मैं टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया."



ये हेमिल्टन की इस सीजन की आठवीं जीत है. उन्होंने अपनी कुल बढ़त को आगे पहुंचा दिया है और वह अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब के काफी करीब आ गए हैं.



ग्रीष्मकालीन ब्रेक के बाद एफ-1 सीजन बेल्जियन जीपी के साथ शुरू होगा जो 30 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.