मुएलहेम एन डेर रुहर: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनायी, लेकिन किदाम्बी श्रीकांत ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये.
जनवरी में इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले 20 वर्षीय सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को 39 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-16 से हराया.
विश्व में 14वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी 24वें नंबर के प्रणय को पराजित किया था.
ये भी पढ़ें- WWC: स्मृति और हरमनप्रीत कौर बड़ी साझेदारी की ओर
सेन सेमीफाइनल में शनिवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त एक्सेलसन से भिड़ेंगे जिन्होंने श्रीकांत को 35 मिनट में 21-10, 23-21 से पराजित किया.
श्रीकांत की यह एक्सेलसन के हाथों लगातार छठी हार है.
भारत की उम्मीदें अब युवा सेन पर टिकी हैं. अल्मोड़ा के रहने वाले इस खिलाड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर 21-7, 21-9 से शानदार जीत दर्ज की थी.