सैन डिएगो (कैलिफोर्निया): अनुभवी भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी फार्मर्स इंश्योरेंस टूर्नामेंट में अपनी गलतियों में सुधार करना चाहते हैं.
लाहिड़ी ने ह्वेई में सोनी ओपन में कट हासिल किया था, लेकिन अमेरिकन एक्सप्रेस में वह मामूली अंतर से कट हासिल करने से चूक गए थे.
-
Torrey Pines is prepped to perfection. 🤩 pic.twitter.com/RJSdcNyBm3
— PGA TOUR (@PGATOUR) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Torrey Pines is prepped to perfection. 🤩 pic.twitter.com/RJSdcNyBm3
— PGA TOUR (@PGATOUR) January 28, 2021Torrey Pines is prepped to perfection. 🤩 pic.twitter.com/RJSdcNyBm3
— PGA TOUR (@PGATOUR) January 28, 2021
लाहिड़ी ने कहा, "टॉरे पाइंस में वापस आना हमेशा से मेरे लिए खास रहा है. हवा की स्थिति खराब होने के कारण सोमवार को गोल्फ कोर्स बंद था, लेकिन आज मैंने अच्छा अभ्यास किया है."
सीओई की सुविधायें तीन सितारा होटलों समान होगी: साई
उन्होंने कहा, "निश्वित रूप से, पिछले कुछ सप्ताह से मैंने काफी कुछ सीखा है. मैंने कई सारी गलतियां की है और अब मैं इन गलतियों में सुधार करना चाहता हूं."