ETV Bharat / sports

कुश मैनी फार्मूला थ्री में एमपी मोटरस्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:28 PM IST

नीदरलैंड की इस टीम से जुड़ने से बेंगलुरु के 21 वर्षीय ड्राइवर कुश मैनी को फॉर्मूला वन ग्रां प्री सप्ताहांत के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

Kush Manny will represent MP Motorsports in Formula Three
Kush Manny will represent MP Motorsports in Formula Three

नई दिल्ली: युवा भारतीय रेसर कुश मैनी ने एफआईए फॉर्मूला थ्री चैंपियनशिप में अपने पदार्पण सत्र के लिए एमपी मोटरस्पोर्ट के साथ करार किया है.

नीदरलैंड की इस टीम से जुड़ने से बेंगलुरु के 21 वर्षीय ड्राइवर को फॉर्मूला वन ग्रां प्री सप्ताहांत के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

पिछले साल एफथ्री एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद मैनी ने एमपी के साथ करार किया. वह 2020 में ब्रिटिश एफथ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे.

मैनी ने कहा, "मैं एफआईए एफथ्री में अपने पहले वर्ष के लिए एमपी मोटरस्पोर्ट में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. 2021 में एमपी रेस की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. यह एकमात्र ऐसी टीम थी जिसके दो ड्राइवर शीर्ष-दस में थे."

नई दिल्ली: युवा भारतीय रेसर कुश मैनी ने एफआईए फॉर्मूला थ्री चैंपियनशिप में अपने पदार्पण सत्र के लिए एमपी मोटरस्पोर्ट के साथ करार किया है.

नीदरलैंड की इस टीम से जुड़ने से बेंगलुरु के 21 वर्षीय ड्राइवर को फॉर्मूला वन ग्रां प्री सप्ताहांत के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

पिछले साल एफथ्री एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद मैनी ने एमपी के साथ करार किया. वह 2020 में ब्रिटिश एफथ्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे.

मैनी ने कहा, "मैं एफआईए एफथ्री में अपने पहले वर्ष के लिए एमपी मोटरस्पोर्ट में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. 2021 में एमपी रेस की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. यह एकमात्र ऐसी टीम थी जिसके दो ड्राइवर शीर्ष-दस में थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.