भुवनेश्वर : ग्रुप स्टेज और क्रॉसओवर के बाद हॉकी विश्व कप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. हॉकी विश्व कप में जहां दुनिया के 16 देश भाग ले रहे हैं, वहीं इस देखने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग ओडिशा पहुंच रहे हैं. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा जिसको लेकर हॉकी फैंस बेचैन हैं. इस खेल को लेकर जहां खिलाड़ियों में जुनून है वहीं प्रशंसक भी पीछे नहीं हैं. इस खेल की शुरूआत कब हुई इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आईये हम बताते हैं कि ये खेल कब से खेला जा रहा है.
फारस में खेल के शुरू होने की मान्यता
हॉकी खेल कब से खेला जा रहा है इसकी कोई सही जानकारी नहीं है. माना जाता है कि ईसा से दो हजार वर्ष पूर्व हॉकी का खेल फारस (Persia) में खेला जाता था. यह खेल आधुनिक हॉकी से भिन्न था. कुछ समय बाद यह खेल यूनान (वर्तमान ग्रीस) पहुंचा जहां यह खूब खेला जाने लगा. खेल की लोकप्रियता को देखते हुए यूनान ने इस ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल किया. ओलंपिक (Olympics) में शामिल होने के बाद पूरी दुनिया इस खेल से परिचित हुई.
इन देशों में खेला जाता है हॉकी का खेल
हॉकी का इतिहास (History of Hockey) बहुत पुराना है. ये विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है. माना जाता है कि हॉक की शुरूआत 16वीं शताब्दी में हुई थी. सात शताब्दियां इस खेल को खेल कर बड़ी हुई हैं. विश्व में कुल 240 देश हैं जिसमें से 195 देशों को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त है. 195 देशों में से 95 देशों में हॉकी खेली (Hockey is played in 95 countries) जाती है. लेकिन इन सभी देशों में से 10 देश विश्व रैंकिंग में टॉप पर हैं.
ये देश हैं रैंकिंग में टॉप पर
विश्व हॉकी रैंकिंग (World Hockey Ranking) में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रलिया की टीम टॉप पर है. वहीं मौजूदा चैंपियन बेल्जियम दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स है. तीसरे और चौथे स्थान पर जर्मनी और इंग्लैंड है. भारत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है. युगांडा, ईरान, बरमुडा, सर्बिया और मालावी आखिरी के पांच पायदान पर हैं.