ETV Bharat / sports

Julius Baer Cup: अर्जुन एरिगैसी शीर्ष पर, प्रज्ञानानंद दूसरे स्थान पर

अर्जुन एरिगैसी ने पहले दिन में अमेरिका के हैंस नीमैन और लेवोन आरोनियन को हराया था. एरिगैसी और प्रज्ञानानंद के बीच बाजी ड्रॉ रही थी.

Julius Baer Cup  Erigaisi tops Praggnanandhaa second  Arjun Erigaisi  R Praggnanandhaa  एरिगैसी शीर्ष पर प्रज्ञानानंद दूसरे स्थान पर  अर्जुन एरिगैसी  आर प्रज्ञानानंद  जूलियस बेयर कप
Arjun Erigaisi
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:26 PM IST

न्यूयॉर्क: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) जूलियस बेयर कप (Julius Baer Cup) शतरंज प्रतियोगिता में आठ दौर के बाद 17 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. एक अन्य भारतीय आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

प्रज्ञानानंद और मैगनस कार्लसन के बीच आठवें दौर की बहुप्रतीक्षित बाजी ड्रॉ रही. भारतीय खिलाड़ी ने इस सत्र में इससे पहले नार्वे के दिग्गज को ऑनलाइन मैचों में दो बार हराया था. कार्लसन के भी 15 अंक हैं और एरिगैसी इन दोनों खिलाड़ियों से दो अंक आगे हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने 15 साल के एथन नवानेरी

एरिगैसी ने इससे पहले दिन में अमेरिका के हैंस नीमैन और लेवोन आरोनियन को हराया था. एरिगैसी और प्रज्ञानानंद के बीच बाजी ड्रॉ रही थी. प्रज्ञानानंद ने पांचवें दौर में रैडोस्लाव वोजताजेक के खिलाफ ड्रॉ के साथ दिन की शुरुआत की और फिर जर्मनी के विंसेंट केमर को हराया. इस 17 साल के भारतीय खिलाड़ी ने कार्लसन को 67 चाल में ड्रॉ पर रोका थाय

न्यूयॉर्क: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) जूलियस बेयर कप (Julius Baer Cup) शतरंज प्रतियोगिता में आठ दौर के बाद 17 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. एक अन्य भारतीय आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

प्रज्ञानानंद और मैगनस कार्लसन के बीच आठवें दौर की बहुप्रतीक्षित बाजी ड्रॉ रही. भारतीय खिलाड़ी ने इस सत्र में इससे पहले नार्वे के दिग्गज को ऑनलाइन मैचों में दो बार हराया था. कार्लसन के भी 15 अंक हैं और एरिगैसी इन दोनों खिलाड़ियों से दो अंक आगे हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने 15 साल के एथन नवानेरी

एरिगैसी ने इससे पहले दिन में अमेरिका के हैंस नीमैन और लेवोन आरोनियन को हराया था. एरिगैसी और प्रज्ञानानंद के बीच बाजी ड्रॉ रही थी. प्रज्ञानानंद ने पांचवें दौर में रैडोस्लाव वोजताजेक के खिलाफ ड्रॉ के साथ दिन की शुरुआत की और फिर जर्मनी के विंसेंट केमर को हराया. इस 17 साल के भारतीय खिलाड़ी ने कार्लसन को 67 चाल में ड्रॉ पर रोका थाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.