श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय पर्वतीय दिवस 2020 समारोह के एक भाग के रूप में पर्यटन निदेशालय ने कश्मीर के गुलमर्ग में स्नो साइकिलिंग और स्की पर्वतारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस अवसर पर एवरेस्टर और प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड विजेता, अपर्णा कुमार (आईपीएस) मुख्य अतिथि थी.
स्कीयर और साइकिल चालकों द्वारा दिखाए गए उत्साह की प्रशंसा करते हुए कुमार ने कहा, "पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित की जा रही एडवेंचर गतिविधियों में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों को भाग लेते देखना अच्छा था. जम्मू और कश्मीर के युवाओं में बड़ी क्षमता है और यहां ये देखा जा सकता है."
उन्होंने आगे कहा, "पूरे देश के युवाओं को यहां आना चाहिए और गुलमर्ग में उपलब्ध स्कीइंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए. देश में किसी व्यकित को भी इस तरह के एडवेंचर और दृश्य को देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए."
इससे पहले, कश्मीर के कई साइकिल चालकों ने गुलमर्ग में यूटी प्रशासन द्वारा आयोजित पहली बार स्नो स्लैलम साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया था. घाटी में एडवेंचर टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (ATOAK), माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (MBA) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.