नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में गुरुवार का दिन भारतीय फुटबॉल के लिए मिला-जुला रहा. भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम ने जहां एक ओर बांग्लादेश को 1-0 से मात दी तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला फुटबॉल टीम को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला फुटबॉल टीम को गुरुवार को 19वें एशियाई खेलों में ग्रुप बी के अपने शुरुआती मैच में चीनी ताइपे से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. ये मैच काफी शानदार रहा और दर्शकों को कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली. इस मैच में एक समय पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं लेकिन अंत में चीनी ताइपे की टीम ने बाजी मार ली और भारत को 1-2 से धूल चटा दी.
रोमांचक मैच में भारत को मिली हार
इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. शुरुआत में भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. इस मैच के दूसरे हाफ में भारत के लिए अंजू तमांग ने 46वें मिनट में गोल दागा और टीम 1-0 की बढ़त दिलाई. इस मैच के करीब 68 मिनट तक भारत ने बढ़त बनाए रखी. हालांकि, मैच के आखिरी पलों में चीनी ताइपे ने एक के बाद एक दो गोल दागे और भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश नजर आए.
चीनी ताइपे के लिए लाई ली चिन ने मैच 69वें मिनट में और सू यू सुआन ने मैच के 86वें मिनट में गोल किए और अपनी जीत पक्की की. अब भारतीय महिलाओं का अगला मुकाबला रविवार को जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में थाईलैंड से होगा. भारत की टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला होने वाला है. भारत की टीम को अगर एशियन गेम्स में आगे बढ़ना है तो उसे अपने अगल मैच में थाईलैंड से हर हाल में जीतना होगा.