नई दिल्ली : इटेलियन स्टाइल टीम में दो ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाले निशानेबाज मार्को सुरपिनी और लोरेंजो बाक्की भारतीय निशानेबाजों के लिए काफी मजबूत साबित हुए.
इटेलियन टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी
भारतीय पैरालम्पिक संघ (पीसीआई) द्वारा उतारी गई इस टीम में कृष्ण कुमार, ज्योति सनाक्की, इशांक अहूजा हैं. इटेलियन स्टाइल टीम 9-0 से आगे थी और लग रहा था कि वो इस मैच को आसानी से जीत लेंगे, लेकिन इंडियन टाइगर्स ने एक अंक लिया जो उसे कृष्णा ने 11वें शॉट में दिलाया.
पांचवें राउंड में टाई था जहां दोनों टीमों ने 31.5 का स्कोर किया था, लेकिन अंत में इटेलियन टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी. लीग के आयोजक शिमोन शरीफ ने शुरू में एलीट भारतीय निशानेबाजों से भागीदारी चाही थी लेकिन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उनमें से किसी को भी इसमें भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
4 से 26 जुलाई तक होने वाले उद्घाटन संस्करण में सिर्फ राइफल निशानेबाज दिखाई देंगे. हर टीम में 3 राइफल शूटर शामिल होंगे. इसका प्रारूप "रेस टू 10" होगा जिसमें दोनों टीमों के निशानेबाज एक-एक शॉट लेंगे.