नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मनामा में 23 और 26 मार्च को बहरीन और बेलारूस के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी. मैच जून 2022 में होने वाले एएफसी एशियाई कप में भारतीय सीनियर टीम के अभियान की तैयारी का हिस्सा हैं.
मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, "मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम जिस तरह के विरोधियों के साथ मुकाबला खेलना चाहते थे, वह हमें मिला नहीं था. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पास दो मैच हैं."
ये भी पढ़ें- 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा रावलपिंडी से होगा शुरू
उन्होंने कहा, "हम एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के आगामी फाइनल क्वालीफाइंग दौर के लिए अच्छी तैयारी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और ये दोनों मैच हमारी तैयारी प्रक्रिया को काफी आसान बनाएंगे."
कोच ने कहा, "बहरीन और बेलारूस दोनों की रैंकिंग हमसे ऊपर है और अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) सीजन में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिस्पर्धी खेल खेलने के साथ सब कुछ ठीक रहा तो हमें तैयार रहना चाहिए."
बहरीन फीफा रैंकिंग में 91वें स्थान पर है, जबकि बेलारूस 94वें स्थान पर है. भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है.