नई दिल्ली: भारतीय टीम दक्षिण कोरिया में चौदह दिन के पृथकवास नियम के कारण अप्रैल में चांगवोन में होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं लेगी. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट 16 से 27 अप्रैल के बीच होना है.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के एक आला अधिकारी ने बताया, ''हमारे निशानेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे क्योंकि दो सप्ताह का पृथकवास पूरा करना होगा. इसके मायने है कि वे उस दौरान अभ्यास नहीं कर सकेंगे.''
इस टूर्नामेंट में राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाज भाग लेंगे. भारत में भी 18 से 29 मार्च तक कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर संयुक्त विश्व कप होना है. इससे पहले 22 फरवरी से पांच मार्च तक काहिरा में शॉटगन विश्व कप है. टोक्यो ओलंपिक से पहले अजरबैजान के बाकू में जून में होने वाला विश्व कप आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.
भारत में अप्रैल में शुरू होगा राष्ट्रीय शूटिंग कैलेंडर
इस बीच एनआरएआई ने 64वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों का ऐलान कर दिया है जो 10 अप्रैल से शुरू होगी. राइफल चैम्पियनशिप 14 से 29 अप्रैल तक भोपाल में, पिस्टल 11 से 29 अप्रैल तक दिल्ली में और शॉटगन 10 से 24 अप्रैल तक दिल्ली में होगी.