केपटाउन : भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ समर सीरीज 2023 का चौथा मैच नहीं जीत पाई. भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 जनवरी को खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराया था. 17 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी. तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को खेला गया था जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 4-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक लगाई थी.
हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज तक 21 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सात मैच जीती है. दोनों के बीच खेले गए तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उसमें भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं जबिक साउथ अफ्रीका ने दो में जीत दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- Hockey world cup today fixtures : क्वार्टर फाइनल के लिए इन टीमों में होगी टक्कर
वैष्णवी ने दागे दो गोल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाली वैष्णवी विट्ठल फाल्के (Vaishnavi Vithal Phalke) ने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम के लिए दो महत्वपूर्ण गोल किए. भारत के खिलाफ लगातार हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को मजबूत शुरुआत की. साउथ अफ्रीका की क्वानिता बोब्स ने 8वें मिनट में पहला गोल किया. वैष्णवी ने 29वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की टैरिन लोम्बार्ड ने 35वें मिनट में फिर गोल दागकर बढ़त दिलाई. वैष्णवी ने आखिरकार 51वें मिनट में पीसी को गोल में बदल कर मैच ड्रॉ करवाया.