भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में आज के मुकाबले ओडिशा के राउरकेला में होंगे. सभी मुकाबले बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और मलेशिया के बीच सुबह 11 : 30 बजे शुरू होगा. दूसरा मैच दोपहर वेल्स और फ्रांस के बीच दो बजे खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला चिली और अर्जेंटीना के बीच 4 : 30 बजे और दिन का अंतिम मुकाबला भारत और जापान के बीच 7 : 00 बजे खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया हेड टू हेड
दोनों के बीच अब तक (South Africa vs Malaysia) आठ मुकाबले हुए हैं जिसमे मलेशिया का पलड़ा भारी रहा है. मलेशिया ने चार मुकाबले जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन मैच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. मलेशिया ने विश्व कप में अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.
वेल्स बनाम फ्रांस हेड टू हेड
दोनों टीमों के (Wales vs France) बीच अभी तक 39 मुकाबले हुए हैं जिसमें वेल्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं. वहीं फ्रांस ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वेल्स पहली बार विश्व कप खेल रहा है. दोनों के बीच विश्व कप में ये पहली भिड़ंत होगी. फ्रांस की टीम को विश्व कप में खेले गए चार मुकाबलों में से एक में ही जीत नसीब हुई है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं वेल्स ने तीन मुकाबले विश्व कप में अभी तक खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
चिली बनाम अर्जेंटीना
दोनों टीमों के बीच (Chile vs Argentina) अभी तक 19 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में अर्जेंटीना ने चिली को रौंदा है. चिली विश्व कप में पहली बार खेल रही है. चिली ने विश्व कप में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं अर्जेंटीना की टीम भी विश्व कप में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. उसने विश्व कप में खेले गए चार मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा. उसके दो मैच ड्रॉ रहे.
भारत बनाम जापान हेड टू हेड
दोनों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें भारत का दबदबा रहा है. भारत ने 26 बार जापान के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं जापान ने केवल तीन मैच जीते. हॉकी विश्व कप में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी. भारत ने विश्व कप में अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा. भारत का एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं जापान ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार झेली.