पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबान हरियाणा ने 36 स्वर्ण के साथ पदकों का शतक पूरा कर लिया है. हरियाणा 29 रजत और 36 कांस्य सहित 101 पदक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, महाराष्ट्र 33 स्वर्ण, 28 रजत और 25 कांस्य पदक के साथ दूसरे नंबर पर है. शुक्रवार को हरियाणा के खिलाड़ियों ने हॉकी और जूडो में स्वर्ण पदक झटका. जबकि 16 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य के साथ कुल 43 पदक हासिल कर कर्नाटक तीसरे स्थान पर है.
लड़कियों की हॉकी का फाइनल मुकाबला हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की छोरियों ने ओडिशा को 4-1 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया. मैच के पहले क्वॉर्टर की शुरुआत से ही हरियाणा की टीम की खिलाड़ी ने पहला गोल कर दिया. इसके बाद एक और गोल करके दो गोल के साथ मैच में अपनी बढ़त बना ली. तीसरे क्वॉर्टर खत्म होने में जब 35 सेकेंड बाकी शेष बचे थे, तब ओडिशा की खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को रोमांचकारी बना दिया. चौथे क्वॉर्टर में हरियाणा ने दो और गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया और अंतत: ओडिशा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
-
Today's Medal Tally of SBI #KIYG2021 remains same for the Top 2 States with #Haryana registering 36 Gold🥇followed by #Maharashtra, 33 Gold🥇#Karnataka takes the 3rd place with 17 Gold 🥇#UmeedSeYakeenTak #Khelolndia@mlkhattar @ddsportschannel @Dream11 pic.twitter.com/ZV7nsJbIPm
— Khelo India (@kheloindia) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today's Medal Tally of SBI #KIYG2021 remains same for the Top 2 States with #Haryana registering 36 Gold🥇followed by #Maharashtra, 33 Gold🥇#Karnataka takes the 3rd place with 17 Gold 🥇#UmeedSeYakeenTak #Khelolndia@mlkhattar @ddsportschannel @Dream11 pic.twitter.com/ZV7nsJbIPm
— Khelo India (@kheloindia) June 10, 2022Today's Medal Tally of SBI #KIYG2021 remains same for the Top 2 States with #Haryana registering 36 Gold🥇followed by #Maharashtra, 33 Gold🥇#Karnataka takes the 3rd place with 17 Gold 🥇#UmeedSeYakeenTak #Khelolndia@mlkhattar @ddsportschannel @Dream11 pic.twitter.com/ZV7nsJbIPm
— Khelo India (@kheloindia) June 10, 2022
बता दें, कुश्ती के बाद बॉक्सिंग मुकाबले में हरियाणा के छोरों ने विजय अभियान की शुरू कर दी है. शुक्रवार को अलग-अलग भार वर्ग में लड़कों और लड़कियों ने बॉक्सिंग मुकाबलों में जीत दर्ज कर बढ़त बनाई. 71 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के हर्षित ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को हराया. इसी प्रकार 75 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के तेजस ने चंडीगढ़ के प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत के साथ प्रदेश को बढ़त दिलाई.
यह भी पढ़ें: KIYG 2021: 13 स्वर्ण पदक के साथ कुश्ती में हरियाणा का दबदबा, तालिका में सबसे आगे
वहीं, अंबाला के वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में तैराकी मुकाबले में हरियाणा के हर्ष सरोहा ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य के पदक तालिका में एक और स्वर्ण जड़ दिया. उल्लेखनीय है कि हर्ष सरोहा ने खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 के दौरान ही तैराकी की एक अन्य प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता है. पंचकूला के रेडबिशप हाल में चल रहे जूडो के 55 किलोग्राम भार वर्ग के मैच में हरियाणा के अनिल ने छत्तीसगढ़ के प्रतिद्वंद्वी हिमांशु को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रकार, लड़कियों के 44 किलोग्राम भार वर्ग के जूडो के मुकाबले में हरियाणा की सिमरन ने रजत पदक हासिल किया.
यह भी पढ़ें: KIYG 2021: हरियाणा की छोरियों का कमाल, चौथे दिन भी झटके कई मेडल
बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल और हौसला बढ़ाने के लिए खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशेष तौर पर पहुंचे. इस अवसर पर उनके साथ खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन और सचिव वित्त सोफिया दहिया भी उपस्थित रहीं. खेल राज्य मंत्री ने पंजाब और उत्तराखंड की लड़कियों के मैच के दौरान रिंग में उतरकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इसके बाद मंत्री और अन्य अतिथियों के साथ बॉस्केटबॉल कोर्ट में पहुंचे. वहां राजस्थान और चंडीगढ़ लड़कों का मैच देखा. इस दौरान सोहना के विधायक संजय सिंह भी उपस्थित रहे.