तिरुवनंतपुरम: अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किए गए भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्मी जॉर्ज स्टेडियम में जारी यूटेटे नेशनल रैंकिंग (साउथ जोन) टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
छठी सीड हरमीत ने क्वार्टर फाइनल में सुभाजीत साहा को 4-0 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया.
![harmeet desai, tablr tennis championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4164863_tt.jpg)
सेमीफाइनल में गुजरात के हरमीत का सामना सौम्यजीत घोष से होगा.
गौरतलब है कि हाल में नाइजीरिया ओपन में कांस्य पदक जीतने वाले घोष ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड सुधांशु ग्रोवर को 4-0 से हराया था.