नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान और लीजेंड सुनील छेत्री आज 3 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. करीब दो दशकों से फुटबॉल में अपनी छाप छोड़ने वाले सुनील छेत्री आज 39 साल के हो गए हैं. छेत्री अब एक पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गए हैं. इस उम्र में जहां खिलाड़ी संन्यास लेने की बात करते हैं. वहीं ये इंडियन स्टार उम्र के बंधन को तोड़कर इतिहास रच रहा है. वर्ल्ड में मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो और मेसी जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में छेत्री का नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अब वह एक बेहतरीन गोल स्कोरर बनकर उभरे हैं.
भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. छेत्री ने 2005 में इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था और उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने अब तक के 18 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत का गौरव दुनिया भर में बढ़ाया है. फुटबॉल में छेत्री के रिकॉर्ड्स उनकी स्पोर्ट्स के प्रति लगन और मेहनत को बताते हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 142 फुटबॉल मैच खेले हैं. छेत्री इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 92वें गोल दागने वाले फुटबॉलर हैं.
सुनील छेत्री के 7 बड़े रिकॉर्ड
1. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड सुनील छेत्री के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक 142 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
2. सुनील छेत्री इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया के लिए सर्वाधिक 92 गोल करने वाले प्लेयर हैं.
3. इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर्स की ओवरऑल लिस्ट में सुनील छेत्री चौथे पायदान पर काबिज हैं. लेकिन बतौर एक्टिव प्लेयर छेत्री तीसरे सबसे ज्यादा करने वाले खिलाड़ी हैं.
4. इंटरनेशनल गोल प्रति मैच के हिसाब से सुनील छेत्री (0.65), रोनाल्डो (0.62) और मेसी (0.59) से आगे है.
5. सुनील छेत्री को रिकॉर्ड 7 बार AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड छेत्री को साल 2007, 2011, 2013, 2014, 2017, 2018-19 और 2021-22 में मिला था.
6. सुनील छेत्री 3 अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप में खेल चुके हैं और ऐसा करने वाले वे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.
7. सुनील छेत्री भारत के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने कुल 3 बार तजाकिस्तान, वियतनाम और चीनी ताइपे के खिलाफ हैट्रिक लगाईं है.