कैरी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरन एटीपी चैलेंजर इवेंट, एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला से भिडेंगे. गुणेस्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाइल टोरपेगार्ड के खिलाफ वॉकओवर मिला जिसके कारण वह फाइनल में पहुंचे.
इसके पहले, प्रजनेश ब्राजील के थॉमस बेलुस्सी को 3-6, 7-5, 7-6(5) हरा कर सेमीफाइनल में आए थे. दूसरे राउंड में उन्होंने अमेरिका का जैक सॉक को मात दी थी.
इस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामनाथन ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन एकल मुकाबले में रूस के तेयमुराज गाबाश्वीलि से हार कर बाहर हो गए थे. वहीं युगल मुकाबले में वह आंद्रे गोरानसन के साथ उतरे थे जहां हंटर रीसे और सेम वेरबीक की जोड़ी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.