ETV Bharat / sports

VIDEO : मैच के दौरान चली गोलियां, स्टेडियम में मची भगदड़

न्यू जर्सी के एक हाई स्कूल में रग्बी मैच के दौरान एक अनजान शख्स ने स्टेडियम में अंधाधुंध फाइरिंग कर दी. इस फाइरिंग में दो लोग गभींर रूप से घायल हो गए.

NEW JERSEY
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 10:36 PM IST

प्लेसेनविले : अमेरिका के न्यू जर्सी में एक स्कूल में खेले जाने वाले रग्बी मैच के दौरान अंधाधुंध फाइरिंग हुई जिसके बाद सभी खिलाड़ी और दर्शक अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे.

इस फाइरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक किशोर भी शामिल था. घायल किशोर को एयरलिफ्ट के जरिए फिलाडेलफिया के एक अस्पताल में भरती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल जा रहा है.

देखिए वीडियो
प्लेसेनविले टीम के लिए 1984 में खेले जोनाथन डिएगो ने कहा कि ये एक तबाही की तरह था जहां सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.प्लिसनविले पुलिस प्रमुख सीन रिगिन्स ने बताया कि ये फाइरिंग तब हुई जब कैमडेन पैंथर्स और प्लिजेंटविले ग्रेहाउंड्स के बीच प्लेऑफ के मैच का तीसरा क्वॉर्टर चल रहा था.
गोलीबारी के बाद स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मी
गोलीबारी के बाद स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मी
मैच के दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग गोलियों की आवाज सुनते ही भागने लगे और लोहे की फैंसिंग से कूदकर स्कूल की जिम की ओर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इस वीडियो में 6 गनशॉट्स की आवाज को साफ सुना जा सकता है.मैच के आयोजक टाइनर ने कहा कि अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. जांच कर रही टीम ने ये भी बताया है कि इस फाइरिंग में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.

प्लेसेनविले : अमेरिका के न्यू जर्सी में एक स्कूल में खेले जाने वाले रग्बी मैच के दौरान अंधाधुंध फाइरिंग हुई जिसके बाद सभी खिलाड़ी और दर्शक अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे.

इस फाइरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक किशोर भी शामिल था. घायल किशोर को एयरलिफ्ट के जरिए फिलाडेलफिया के एक अस्पताल में भरती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल जा रहा है.

देखिए वीडियो
प्लेसेनविले टीम के लिए 1984 में खेले जोनाथन डिएगो ने कहा कि ये एक तबाही की तरह था जहां सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.प्लिसनविले पुलिस प्रमुख सीन रिगिन्स ने बताया कि ये फाइरिंग तब हुई जब कैमडेन पैंथर्स और प्लिजेंटविले ग्रेहाउंड्स के बीच प्लेऑफ के मैच का तीसरा क्वॉर्टर चल रहा था.
गोलीबारी के बाद स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मी
गोलीबारी के बाद स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मी
मैच के दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग गोलियों की आवाज सुनते ही भागने लगे और लोहे की फैंसिंग से कूदकर स्कूल की जिम की ओर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इस वीडियो में 6 गनशॉट्स की आवाज को साफ सुना जा सकता है.मैच के आयोजक टाइनर ने कहा कि अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. जांच कर रही टीम ने ये भी बताया है कि इस फाइरिंग में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.
Intro:Body:

VIDEO : मैच के दौरान चली गोलियां, स्टेडियम में मची भगदड़

 



न्यू जर्सी के एक हाई स्कूल में रग्बी मैच के दौरान एक अनजान शख्स ने स्टेडियम में अंधाधुंध फाइरिंग कर दी इस फाइरिंग में दो लोग गभींर रूप से घायल हो गए.







प्लेसेनविले : अमेरिका के न्यू जर्सी में एक स्कूल में खेले जाने वाले रग्बी मैच के दौरान अंधाधुंध फाइरिंग हुई जिसके बाद सभी खिलाड़ी और दर्शक अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे.

इस फाइरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक किशोर भी शामिल था. घायल किशोर को एयरलिफ्ट के जरिए फिलाडेलफिया के एक अस्पताल में भरती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल जा रहा है.

प्लेसेनविले टीम के लिए 1984 में खेले जोनाथन डिएगो ने कहा कि ये एक तबाही की तरह था जहां सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.

प्लिसनविले पुलिस प्रमुख सीन रिगिन्स ने बताया कि ये फाइरिंग तब हुई जब कैमडेन पैंथर्स और प्लिजेंटविले ग्रेहाउंड्स के बीच प्लेऑफ के मैच का तीसरा क्वॉर्टर चल रहा था.

मैच के दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग गोलियों की आवाज सुनते ही भागने लगे और लोहे की फैंसिंग से कूदकर स्कूल की जिम की ओर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इस वीडियो में 6 गनशॉट्स की आवाज को साफ सुना जा सकता है.

मैच के आयोजक टाइनर ने कहा कि अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. जांच कर रही टीम ने ये भी बताया है कि इस फाइरिंग में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.