ETV Bharat / sports

German Open: दूसरे दौर में चीनी खिलाड़ी से हार के बाद सिंधु जर्मन ओपन से बाहर - झांग यी मैन

विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गईं.

German Open  PV Sindhu  Saina Nehwal  Kidambi Srikanth  Zhang Yiman  पीवी सिंधू  झांग यी मैन  सिंधू जर्मन ओपन से बाहर
German Open 2022
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:11 PM IST

मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी): ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली भारतीय स्टार पीवी सिंधू को बुधवार को चीन की कम रैंकिंग की झांग यी मैन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं.

बता दें, विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हारीं. इस तरह से सिंधू के लिए यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही. वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पाईं तथा झांग ने पहले 5-5 से बराबरी की और फिर लगातार छह अंक बनाकर 11-5 से बढ़त बना दी. उन्होंने इसके बाद अच्छा खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Interview: सिंधु की निगाहें पेरिस ओलंपिक पर, कहा- मेडल का सफर अभी खत्म नहीं

सिंधू ने दूसरे गेम में वापसी की. वह ब्रेक के समय 11-10 से आगे थीं और इसके बाद उन्होंने यह गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. लेकिन चीनी खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में फिर से लय हासिल की और ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बनाने के बाद आगे भी भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी): ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली भारतीय स्टार पीवी सिंधू को बुधवार को चीन की कम रैंकिंग की झांग यी मैन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं.

बता दें, विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हारीं. इस तरह से सिंधू के लिए यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही. वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पाईं तथा झांग ने पहले 5-5 से बराबरी की और फिर लगातार छह अंक बनाकर 11-5 से बढ़त बना दी. उन्होंने इसके बाद अच्छा खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Interview: सिंधु की निगाहें पेरिस ओलंपिक पर, कहा- मेडल का सफर अभी खत्म नहीं

सिंधू ने दूसरे गेम में वापसी की. वह ब्रेक के समय 11-10 से आगे थीं और इसके बाद उन्होंने यह गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. लेकिन चीनी खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में फिर से लय हासिल की और ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बनाने के बाद आगे भी भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.