चेंग्दू : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी गनासेकरन साथियान आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप से बाहर हो गए हैं. साथियान को शनिवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जर्मनी के टीमो बुल से हार मिली.
फ्रांस के साइमन गौझी और डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साथियान को टीमो के हाथों 1-4 (11-7, 8-11, 5-11, 9-11, 8-11) से हार मिली.
अपना पहला विश्व कप खेल रहे वर्ल्ड नम्बर- 30 साथियान जर्मन प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एकतरफा हार को मजबूर हुए.
ये भी पढ़े- वॉलीबॉल : भारतीय महिला और पुरुष टीम ने बनाई SAG 2019 के सेमीफाइनल में जगह
साथियान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया था लेकिन बाद में वे लय से भटक गए और लगातार चार गेम गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए.
साथियान के लिए हालांकि इस इवेंट में गौझी और जोनाथन के हराना बड़ी सफलता कही जा सकती है. वर्ल्ड नम्बर-12 गौझी और वर्ल्ड नम्बर-14 जोनाथन के खिलाफ साथियान इससे पहले कभी जीत नहीं हासिल कर सके थे.