ETV Bharat / sports

टेटे विश्व कप : साथियान अंतिम-16 दौर में हारे - गनासेकरन साथियान

आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गनासेकरन साथियान जर्मनी के टीमो बुल के हाथों हार कर बाहर हो गए हैं.

CRASHES
CRASHES
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 4:45 PM IST

चेंग्दू : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी गनासेकरन साथियान आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप से बाहर हो गए हैं. साथियान को शनिवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जर्मनी के टीमो बुल से हार मिली.

फ्रांस के साइमन गौझी और डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साथियान को टीमो के हाथों 1-4 (11-7, 8-11, 5-11, 9-11, 8-11) से हार मिली.

अपना पहला विश्व कप खेल रहे वर्ल्ड नम्बर- 30 साथियान जर्मन प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एकतरफा हार को मजबूर हुए.

गनासेकरन साथियान
गनासेकरन साथियान

ये भी पढ़े- वॉलीबॉल : भारतीय महिला और पुरुष टीम ने बनाई SAG 2019 के सेमीफाइनल में जगह

साथियान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया था लेकिन बाद में वे लय से भटक गए और लगातार चार गेम गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए.

साथियान के लिए हालांकि इस इवेंट में गौझी और जोनाथन के हराना बड़ी सफलता कही जा सकती है. वर्ल्ड नम्बर-12 गौझी और वर्ल्ड नम्बर-14 जोनाथन के खिलाफ साथियान इससे पहले कभी जीत नहीं हासिल कर सके थे.

चेंग्दू : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी गनासेकरन साथियान आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप से बाहर हो गए हैं. साथियान को शनिवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जर्मनी के टीमो बुल से हार मिली.

फ्रांस के साइमन गौझी और डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साथियान को टीमो के हाथों 1-4 (11-7, 8-11, 5-11, 9-11, 8-11) से हार मिली.

अपना पहला विश्व कप खेल रहे वर्ल्ड नम्बर- 30 साथियान जर्मन प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एकतरफा हार को मजबूर हुए.

गनासेकरन साथियान
गनासेकरन साथियान

ये भी पढ़े- वॉलीबॉल : भारतीय महिला और पुरुष टीम ने बनाई SAG 2019 के सेमीफाइनल में जगह

साथियान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया था लेकिन बाद में वे लय से भटक गए और लगातार चार गेम गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए.

साथियान के लिए हालांकि इस इवेंट में गौझी और जोनाथन के हराना बड़ी सफलता कही जा सकती है. वर्ल्ड नम्बर-12 गौझी और वर्ल्ड नम्बर-14 जोनाथन के खिलाफ साथियान इससे पहले कभी जीत नहीं हासिल कर सके थे.

Intro:Body:

टेटे विश्व कप : साथियान अंतिम-16 दौर में हारे

 



आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गनासेकरन साथियान जर्मनी के टीमो बुल के हाथों हार कर बाहर हो गए हैं.





चेंग्दू : भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी गनासेकरन साथियान आईटीटीएफ मेन्स विश्व कप से बाहर हो गए हैं. साथियान को शनिवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जर्मनी के टीमो बुल से हार मिली.

फ्रांस के साइमन गौझी और डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साथियान को टीमो के हाथों 1-4 (11-7, 8-11, 5-11, 9-11, 8-11) से हार मिली.



अपना पहला विश्व कप खेल रहे वर्ल्ड नम्बर- 30 साथियान जर्मन प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एकतरफा हार को मजबूर हुए.



साथियान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया था लेकिन बाद में वे लय से भटक गए और लगातार चार गेम गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए.



साथियान के लिए हालांकि इस इवेंट में गौझी और जोनाथन के हराना बड़ी सफलता कही जा सकती है. वर्ल्ड नम्बर-12 गौझी और वर्ल्ड नम्बर-14 जोनाथन के खिलाफ साथियान इससे पहले कभी जीत नहीं हासिल कर सके थे.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.