सिल्वरस्टोन: लुइस हेमिल्टन ने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही रेस में पोल पोजीशन हासिल की है. हेमिल्टन ने सिल्वरस्टोन में तीसरी अभ्यास रेस में पहला स्थान हासिल किया.
वहीं मर्सिडीज के उनकी टीम के साथ वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे. हेमिल्टन ने 1 घंटे 26 मिनट 62 सेकेंड का समय निकाला. बोटास उनसे 0.163 सेकेंड पीछे रहे.
मैक्लारेन के लेंडो नौरिस हेमिल्टन से 0.581 सेकेंड पीछे रहे. उन्हें तीसरा स्थान मिला.
रेसिंग प्वाइंट के निको हल्केनबर्ग और लैंस स्ट्रोल चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.
-
🥇 @LewisHamilton
— Formula 1 (@F1) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🥈 @ValtteriBottas
🥉 @LandoNorris
Up next → Qualifying 😋#F170 🇬🇧 #F1 pic.twitter.com/ozzj1SxeiP
">🥇 @LewisHamilton
— Formula 1 (@F1) August 8, 2020
🥈 @ValtteriBottas
🥉 @LandoNorris
Up next → Qualifying 😋#F170 🇬🇧 #F1 pic.twitter.com/ozzj1SxeiP🥇 @LewisHamilton
— Formula 1 (@F1) August 8, 2020
🥈 @ValtteriBottas
🥉 @LandoNorris
Up next → Qualifying 😋#F170 🇬🇧 #F1 pic.twitter.com/ozzj1SxeiP
नौरिस की टीम के साथी कार्लोस सेंज 10वें स्थान पर रहे. फरारी के चार्ल्स लेकर्लेक छठे और उनकी टीम के सेबास्टियन वीटल को 13वां स्थान मिला. दोनों ने नए इंजन, टर्बो एक एमजीयू का उपयोग किया.
फरारी के मुताबिक, लेकर्लेक की कार में बदलाव सावधानी के लिए किया है और दोनों ड्राइवरों पर कोई पेनाल्टी नहीं लगाई गई है, क्योंकि दोनों अपने तय समय में रेस खत्म करने में सफल रहे थे.