ETV Bharat / sports

फॉर्मूला-1 चैंपियन मर्सिडीज पर लगा 20,000 यूरो का जुर्माना

एफ-1 की रिपोर्ट के अनुसार, जब मर्सिडीज ने रसेल और टीम के साथी वाल्टेरी बोटास दोनों को पिट में बुलाया तो उन्होंने गलती से बोटास के फ्रंट टायरों को रसेल की कार में फिट कर दिया.

Formula 1 champion mercedes gets slapped with a 20,000 euro penality
Formula 1 champion mercedes gets slapped with a 20,000 euro penality
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:35 PM IST

साखिर (बहरीन): फॉर्मूला- 1 चैंपियन मर्सिडीज पर साखिर ग्रां प्री में जॉर्ज रसेल की कार में गलत टायर फिट करने को लेकर 20,000 यूरो का जुर्माना लगाया गया है. जॉर्ज रसेल की कार फॉमूर्ला 1 चैंपियन की लीडिंग कार थी.

इसमें रसेल ने लुईस हैमिल्टन की जगह ली थी, क्योंकि सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन बहरीन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

ये भी पढे़: सर्जियो पेरेज जीती अपनी पहली एफ 1 रेस, रेसिंग पोइंट के खाते में गई साखिर जीपी

एफ-1 की रिपोर्ट के अनुसार, जब मर्सिडीज ने रसेल और टीम के साथी वाल्टेरी बोटास दोनों को पिट में बुलाया तो उन्होंने गलती से बोटास के फ्रंट टायरों को रसेल की कार में फिट कर दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना की सुनवाई के दौरान पाया गया कि ये स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और इस पर खेल जुर्माना लगाया जाएगा.

रिपोर्ट में साथ ही ये भी कहा गया है कि ड्राइवर पर जुर्माना लगाने के बजाए गवर्निंग बॉडी एफआईए ने टीम को ठीक करने का विकल्प चुना क्योंकि उनका कहना है कि इस मामले में परिस्थितियों में कमी आ रही है.

ये भी पढे़: जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

इसके बाद रसेल अपना पहला प्वाइंट लेने में कामयाब रहे और इसके साथ ही वो ड्राइवर्स चैम्पियनशिप में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

2020 एफ-1 का अगला और अंतिम राउंड 13 दिसंबर को अबू धाबी ग्रां प्री में होगा.

साखिर (बहरीन): फॉर्मूला- 1 चैंपियन मर्सिडीज पर साखिर ग्रां प्री में जॉर्ज रसेल की कार में गलत टायर फिट करने को लेकर 20,000 यूरो का जुर्माना लगाया गया है. जॉर्ज रसेल की कार फॉमूर्ला 1 चैंपियन की लीडिंग कार थी.

इसमें रसेल ने लुईस हैमिल्टन की जगह ली थी, क्योंकि सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन बहरीन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

ये भी पढे़: सर्जियो पेरेज जीती अपनी पहली एफ 1 रेस, रेसिंग पोइंट के खाते में गई साखिर जीपी

एफ-1 की रिपोर्ट के अनुसार, जब मर्सिडीज ने रसेल और टीम के साथी वाल्टेरी बोटास दोनों को पिट में बुलाया तो उन्होंने गलती से बोटास के फ्रंट टायरों को रसेल की कार में फिट कर दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना की सुनवाई के दौरान पाया गया कि ये स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और इस पर खेल जुर्माना लगाया जाएगा.

रिपोर्ट में साथ ही ये भी कहा गया है कि ड्राइवर पर जुर्माना लगाने के बजाए गवर्निंग बॉडी एफआईए ने टीम को ठीक करने का विकल्प चुना क्योंकि उनका कहना है कि इस मामले में परिस्थितियों में कमी आ रही है.

ये भी पढे़: जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

इसके बाद रसेल अपना पहला प्वाइंट लेने में कामयाब रहे और इसके साथ ही वो ड्राइवर्स चैम्पियनशिप में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

2020 एफ-1 का अगला और अंतिम राउंड 13 दिसंबर को अबू धाबी ग्रां प्री में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.